बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्वी चंपारण: प्रशासन ने सरकारी भूमि से हटाया अतिक्रमण

पूर्वी चंपारण के आदापुर थाना क्षेत्र के गम्हरिया खुर्द गांव में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर बनाये गये मकानों को प्रशासन ने ध्वस्त किया. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस मौजूद रही.

अवैध कब्जा
अवैध कब्जा

By

Published : Feb 11, 2021, 11:55 PM IST

पूर्वी चंपारण: जिले के आदापुर थाना क्षेत्र में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करके बनाये गये मकानों पर प्रशासन ने बुलडोजर चलवाकर जमीन को कब्जे में लिया. इस दौरान सीओ, अंचल कर्मी और कई थाने की पुलिस मौजूद रही.

कब्जा कर सरकारी जमीन पर बनाये थे मकान
जानकारी के मुताबिक आदापुर थाना क्षेत्र के गम्हरिया खुर्द गांव में सरकारी भूमि पर कई लोगों ने अवैध कब्जा करके घर बना लिये थे. जिस जमीन को खाली कराने के लिए पुलिस और प्रशासन की तरफ से कई बार कोशिश की गयी थी. अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी करके जमीन खाली करने के लिए कहा गया था. लेकिन अतिक्रमणकारी जबरन सरकारी जमीन पर अपने अवैध कब्जा को बनाये हुए थे. जिसे कोर्ट के आदेश पर जिला प्रशासन ने बलपूर्वक खाली कराया.

ये भी पढ़ें- NHAI की जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ चला अभियान, कई दुकानों पर चला बुलडोजर


सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने के दौरान आदापुर के अंचलाधिकारी संजय कुमार झा, थानाध्यक्ष संदीप कुमार, हरपुर, नकरदेई और दारपा थाने की पुलिस मौजूद रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details