मोतिहारी: जिला बाल संरक्षण इकाई के तहत गठित जिला स्तरीय मानव व्यापार विरोधी समिति, जिला स्तरीय चाईल्ड लाईन एडवाईजरी बोर्ड और किन्नरों के पहचान हेतु स्क्रीनिंग समिति की बैठक राधा कृष्णन भवन में हुई. बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद की अध्यक्ष प्रियंका जायसवाल ने की. बैठक में डीएम शीर्षत कपिल अशोक समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें: जिस कार्यालय में काम करते थे राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर, वहीं गुम हो रही उनकी यादें
बाल संरक्षण के लिए जागरुकता की जरुरत
जिले मे संचालित सभी बाल देख रेख संस्थाओं के अधीक्षक और प्रभारी अधीक्षक बैठक में उपस्थित रहे. बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष प्रियंका जायसवाल ने बाल संरक्षण तत्र को मजबूत करने और लोगों में बाल संरक्षण को लेकर जागरुकता लाने के लिए कहा. वहीं, बैठक में डीएम ने जिले को मानव व्यापार से मुक्त करने और सीमा सुरक्षा बल के साथ मिलकर सुदूर ईलाकों में कार्य करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें: शूटिंग और प्रतिनिधित्व दोनों पसंद करते हैं लोग, दोनों में बेहतरी के लिए करूंगी तप -श्रेयसी सिंह
डीएम ने अधिकारियों को दिए कई निर्देश
इसके अलावा जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय दिव्यांगजन अधिनियम, दिव्यांगजन अधिकारी अधिनियम एवं वरिष्ठ नागरिकों का भरण पोषण का भी समीक्षा किया. बैठक में डीएम ने दिव्यांगता प्रमाणपत्र को लेकर लगने वाले विशेष शिविर को सफल बनाने के लिए प्रखंड और पंचायत स्तर पर जन जागरूकता अभियान चलाने निर्देश दिया. वहीं, जिलाधिकारी ने सरकारी अस्पतालों के ओपीडी में वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग से समय का निर्धारण करने का निर्देश दिया. ताकि उन्हें किसी भी तरह की परेशानी ना हो. साथ ही डीएम ने वरिष्ठ नागरिकों के समस्याओं का निष्पादन जल्द करने का सख्त निर्देश दिए.