बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: अपर सचिव ने दिया बाढ़ से संबंधित टेंडर्स जल्द पूरा करने का निर्देश - मोतिहारी में वैक्सीनेशन

अपर मुख्य सचिव ने सभी जिले के डीएम के साथ कोरोना संक्रमण की रोकथाम, वैक्सीनेशन एवं बाढ़ पूर्व तैयारी की समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को कई निर्देश दिए. मोतिहारी से भी अधिकारी जुड़े.

हुई बैठक
हुई बैठक

By

Published : Jun 6, 2021, 2:04 AM IST

मोतिहारी: स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव ने पूर्वी चंपारण समेत सभी जिला के डीएम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना संक्रमण की रोकथाम, वैक्सीनेशन एवं बाढ़ पूर्व तैयारी की समीक्षा की. अपर मुख्य सचिव ने कहा कि बाढ़ वाले इलाके में सभी लोगों का आपदा सम्पूर्ति पोर्टल पर डिटेल्स आधार और राशन कार्ड को शत प्रतिशत अपडेट कराया जाए. पूर्वी चंपारण से डीएम शीर्षत कपिल अशोक वीसी से जुड़े हुए थे.

यह भी पढ़ें- मोतिहारी: DM ने सभी को कोरोना वैक्सीनेशन के लिए दिए निर्देश, 45 वर्ष के ऊपर के लोगों का शत प्रतिशत टीकाकरण का आदेश

शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन का निर्देश
अपर मुख्य सचिव ने कहा कि जिला में नावों का रजिस्ट्रेशन और नाविकों का वैक्सीनेशन सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने बाढ़ वाले इलाके में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन करने का निर्देश दिया है. ताकि बाढ़ की स्थिति में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

हुई बैठक

कोरोना के साथ करनी है बाढ़ की तैयारी
बैठक में अपर मुख्य सचिव ने कहा कि कोरोना के साथ-साथ बाढ़ की भी तैयारी करनी है. उन्होंने बाढ़ राहत कार्यों में प्रतिनियुक्त होने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों का वैक्सीनेशन अवश्य कराएं. उन्होंने बाढ़ से संबंधित सभी टेंडर्स को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details