बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पू.चंपारण: सब्जीमंडी में लॉकडाउन के उल्लंघन पर डीएम सख्त, पुलिस ने की कार्रवाई

छतौनी इंस्पेक्टर मुकेश चंद्र कुमर के नेतृत्व में पुलिस और एनसीसी कैडेट्स ने सब्जी मंडी की दुकानों पर से भीड़ हटवाई. उसके बाद दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए सामान बेचने की हिदायत दी.

मोतिहारी
पुलिस ने चलाए डंडे

By

Published : Apr 10, 2020, 1:23 PM IST

मोतिहारी: कोरोना महामारी को फैलने से बचाने के लिए सरकार की ओर से पूरे देश में लॉकडाउन घोषित है. इसके तहत लोगों को बिना जरूरी घर से नहीं निकलने और भीड़ नहीं करने की सलाह दी गई है. लेकिन मोतिहारी की सब्जीमंडी में इसका पालन नहीं हो रहा था.

जिसको देखते हुए डीएम ने उसे लागू करवाने के आदेश दिया. इसका पालन करवाने के लिए पुलिस ने सब्जीमंडी में जमकर लाठियां भांजी. जिसके बाद लोग भाग खड़े हुए.

छतौनी सब्जीमंडी कराया खाली
कोविड-19 को लेकर घोषित लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने में पुलिस जुट गई है. लिहाजा, मोतिहारी के सबसे बड़े छतौनी सब्जी मंडी में रोजाना लगने वाली भीड़ में शामिल लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए पुलिस को डंडे का सहारा लेना पड़ा. छतौनी इंस्पेक्टर मुकेश चंद्र कुमर के नेतृत्व में पुलिस और एनसीसी कैडेट्स ने सब्जी मंडी की दुकानों पर से भीड़ हटवाई. उसके बाद दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए सामान बेचने की हिदायत दी.

जिलाधिकारी के आदेश पर कार्रवाई
बता दें कि लॉकडाउन की घोषणा के बावजूद दो घंटे के लिए दुकानदारी की मिली छूट के दौरान सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही थी. कई बार मंडी के व्यापारियों से प्रशासनिक स्तर पर वार्ता भी हुई. लेकिन, हालात जस की तस बनी हुई थी. जिसकी जानकारी जिलाधिकारी तक पहुंची. जिसपर नाराजगी जताते हुए डीएम ने तत्काल कार्रवाई का आदेश दिया. जिसके बाद स्थानीय प्रशासन ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details