बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: अवैध बालू खनन में लगे माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई, कई वाहन जब्त - motihari update news

बिहार के पूर्वी चंपारण खनन विभाग ( East Champaran Mining Department ) ने बालू के अवैध खनन के खिलाफ अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है. सिकरहना नदी में बालू माफियाओं के अवैध खनन की मिली जानकारी के बाद हुई कार्रवाई में कई वाहनों को जब्त किया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

मोतिहारीAction against illegal sand mining in Motihari
Action against illegal sand mining in Motihari

By

Published : Jan 3, 2022, 2:07 PM IST

मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिला के खनन विभाग ने बालू के अवैध खनन ( Illegal Sand Mining In Motihari ) के खिलाफ अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है. सिकरहना नदी में बालू माफियाओं के अवैध खननकी मिली जानकारी के बाद कार्रवाई हुई है. खनन विभाग ने मुफ्फसिल थाना के साथ मिलकर की कार्रवाई में कई वाहनों को पकड़ा है.

ये भी पढ़ें- वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के सेंसिटिव जोन में धड़ल्ले से हो रहा अवैध खनन, प्रशासन बेखबर

खनन विभाग के अधिकारियों ने मुफ्फसिल थाना और बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ शहर से सटे बरनावा घाट पर छापेमारी की. इस दौरान घाट पर बालू उत्खनन में लगे एक जेसीबी और 15 ट्रैक्टर को जब्त किया है. छापेमारी के समय घाट पर अफरा-तफरी मच गई. हालांकि, छापेमारी की कार्रवाई अभी जारी है. वाहनों के अलावा कितने लोगों की गिरफ्तारी हुई है, इसकी जानकारी अभी नहीं मिल सकी है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- LIVE VIDEO: अवैध बालू खनन के दौरान रंगदारी को लेकर जमकर चले लाठी डंडे

बता दें कि बालू उत्खनन के लिए जिला के किसी भी घाट का विभागीय स्तर पर डाक नहीं हुआ है. लेकिन बालू माफिया जिले से होकर बहने वाली तमाम नदियों से बेखौफ बालू का उत्खनन कर रहे हैं. हालांकि, जिला के खनन विभाग की कार्रवाई से बालू माफियायों में हड़कंप मच गया है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details