बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: रिजल्ट में गड़बड़ी से आक्रोशित ABVP का हंगामा, कुलपति के खिलाफ किया प्रदर्शन

छात्रों का कहना है कि परीक्षा विभाग ने जानबूझकर रिजल्ट को पेंडिंग किया है. ताकि रिजल्ट सुधारने के नाम पर छात्र-छात्राओं का आर्थिक शोषण किया जा सके.

motihari
एबीवीपी का विरोध

By

Published : Mar 2, 2020, 8:33 PM IST

मोतिहारी: जिले के मुंशी सिंह कॉलेज के गेट के सामने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने परीक्षा की रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर खूब प्रदर्शन किया. छात्रों ने बाबा साहेब भीमराव अंबेदकर विवि के कुलपति का पुतला जलाकर विवि के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

क्या है मामला?
एम एस कॉलेज की सेकेंड ईयर की छात्रा आरती कुमारी ने बताया कि उसने प्रैक्टिकल की परीक्षा दी थी. लेकिन उसे उस परीक्षा में अनुपस्थित कर दिया गया है. इसके अलावा जिस पेपर में ज्यादा अंक आने की उम्मीद थी, उसमें मार्क्स ही नहीं दिया गया है. ऐसे में कॉलेज के सभी छात्र रिजल्ट सुधारने की मांग कर रहे हैं.

देखें रिपोर्ट

रिजल्ट कर दिया गया है पेंडिंग
बाबा साहेब भीमराव अंबेदकर विश्व विद्यालय की ओर से जारी सत्र 2017-20 के आधे से अधिक छात्रों के द्वितीय वर्ष के रिजल्ट को पेंडिंग कर दिया गया है. जिससे छात्रों में आक्रोश व्याप्त है. छात्रों का कहना है कि परीक्षा विभाग ने जानबूझकर रिजल्ट को पेंडिंग किया है. ताकि रिजल्ट सुधारने के नाम पर छात्र-छात्राओं का आर्थिक शोषण किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details