मोतिहारी: विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर भाजपा के वरीय नेताओं का दौरा शुरु है. जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के भ्रमण के अलावा पार्टी के कार्यकर्त्ताओं के साथ बैठकों का दौर भी जारी है. इसी क्रम में भाजपा अल्पसंख्यक सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अब्दुल रशीद अंसारी मोतिहारी पहुंचे. जहां उन्होंने पार्टी नेताओं के साथ बैठक के बाद एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया.
BJP अल्पसंख्यक सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुंचे मोतिहारी, बोले- नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेंगे चुनाव - cm nitish kumar
भाजपा अल्पसंख्यक सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अब्दुल रशीद अंसारी मोतिहारी पहुंचे. जहां उन्होंने पार्टी नेताओं के साथ बैठक की.
'नीतीश है बिहार एनडीए का सीएम चेहरा'
अल्पसंख्यक सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अब्दुल रशीद अंसारी ने बताया कि नीतीश कुमार एनडीए के तरफ से मुख्यमंत्री का चेहरा हैं और जिस राजधर्म से एनडीए गठबंधन चल रहा है. उसी राजधर्म से विधानसभा का चुनाव भी एनडीए लड़ेगी.
'सेवा सप्ताह के रुप में मन रहा है पीएम का जन्मदिन'
संवाददाता सम्मेलन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आयोजित बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रुप में मनाने का आह्वान किया. इस दौरान गरीब, लाचार और जरुरतमंद लोगों की मदद भाजपा नेताओं के साथ कार्यकर्त्ता भी करेंगे. इसके अलावा विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर भी चर्चा हुई.