बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्वी चंपारण: आस्था स्पेशल ट्रेन रक्सौल स्टेशन से हुआ रवाना, 710 श्रद्धालु तीर्थस्थलों का करेंगे दर्शन - आस्था भारत दर्शन स्पेशल ट्रेन

पूर्वी चंपारण के रक्सौल स्टेशन से आस्था भारत दर्शन स्पेशल ट्रेन रवाना किया गया. आईआरसीटीसी के पर्यटन विभाग के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

Aastha special train
Aastha special train

By

Published : Mar 14, 2021, 8:03 PM IST

पूर्वी चंपारण: जिला के रक्सौल रेलवे स्टेशन से आस्था भारत दर्शन स्पेशल ट्रेन रवाना किया गया. आईआरसीटीसी के पर्यटन विभाग के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर आस्था स्पेशल ट्रेन को रवाना किया. ट्रेन को दुल्हन की तरह सजाया गया था.

यह भी पढ़ें:-व्हील चेयर पर रोड शो के बाद ममता की दहाड़, कहा- घायल बाघ और खतरनाक, खेला होबे

710 लोगों की हुई आस्था ट्रेन में बुकिंग
इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार ने कहा कि प्रति वर्ष तीर्थयात्रियों के लिए इस स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाता है. कोविड-19 के कारण इस साल जनवरी महीने के बदले मार्च में ट्रेन का परिचालन किया गया है. उन्होंने बताया कि आस्था स्पेशल ट्रेन से कम खर्च में आधे दर्जन तीर्थस्थलों का दर्शन यात्री कर पाएंगे. वहीं आईआरसीटीसी पर्यटन विभाग के पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि आस्था ट्रेन में कुल बारह कोच हैं. जिसमें 810 यात्रियों के बैठने की क्षमता है. उन्होंने बताया कि 710 लोगों की बुकिंग हुई है. जबकि 90 सीट को कोविड मरीजों के लिए रिजर्व रखा गया है.

यह भी पढ़ें:-मुकेश सहनी ने निषाद समाज को SC में शामिल करने के लिए राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

बनाया गया है आइसोलेशन वार्ड
आस्था भारत दर्शन स्पेशल ट्रेन के एक कोच में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. इसका किराया 13 हजार रुपया है. आस्था स्पेशल ट्रेन तिरुपति बाला जी, रामेश्वरम, मदुरई, कन्याकुमारी, त्रिवेन्द्रम और जगन्नाथपुरी सहित आधे दर्जन तीर्थस्थलों का भ्रमण करेगी. यह भ्रमण 25 मार्च तक चलेगा. आस्था ट्रेन के यात्रियों को तिलक लगाकर और पुष्प देकर स्वागत किया गया. यात्रियों को किट और फेस शील्ड के साथ साथ आईकार्ड दिया गया. ट्रेन के सभी कोच को सेनेटाइज किया गया है. आस्था ट्रेन से यात्रा कर रहे यात्रियों के सुविधा और सेवा के लिए 90 लोगों टीम है, जो यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details