बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: AAP का कार्यकर्ता सम्मेलन, वर्करों को दिलवाया गया 'हम बदलेंगे बिहार' का संकल्प - AAP leader Sushil Kumar Singh

प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह ने गठबंधन के मुद्दे पर कहा कि बिहार की सभी पार्टियां भ्रष्ट लोगों को टिकट देती है. आप भ्रष्ट और अपराधी प्रवृति के लोगों को कभी तरजीह नहीं दी है. लिहाजा पार्टी की तैयारी सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने की है.

motihari
motihari

By

Published : Aug 31, 2020, 1:39 AM IST

Updated : Aug 31, 2020, 6:52 AM IST

मोतिहारी: जिले के अलग-अलग विभानसभा क्षेत्रों में आम आदमी पार्टी ने एक दिवसीय कार्यकर्त्ता सम्मेलन का आयोजन किया. जिसमें 'हम बदलेंगे बिहार' के संकल्प के साथ आगामी विभागसभा चुनाव की रणनीतियों पर चर्चा की गई. पार्टी के नगर अध्यक्ष रवि प्रकाश की अध्यक्षता में हुए सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह और प्रदेश प्रवक्ता शास्वत राय भी मौजूद थे.

'सभी 243 सीटों पर तैयारी कर रही है आप'
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह ने गठबंधन के मुद्दे पर कहा कि बिहार की सभी पार्टियां भ्रष्ट लोगों को टिकट देती है. हमारी पार्टी भ्रष्ट और अपराधी प्रवृति के लोगों को कभी तरजीह नहीं दी है. लिहाजा आम आदमी पार्टी बिहार में अकेले लड़ेगी. उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी सभी 243 सीटों पर तैयारी कर रही है और चुनाव में आम आदमी पार्टी निश्चित ही सम्मान जनक सीट जीतेगी.

पेश है रिपोर्ट

'हम बदलेंगे बिहार'
दरअसल, आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह 'हम बदलेंगे बिहार' अभियान के तहत पूरे बिहार के दौरा पर निकले है. इसी क्रम में मोतिहारी पहुंचे थे. मोतिहारी के तीन विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित कार्यकर्त्ता सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह ने चुनाव को लेकर कमर कस लेने का आह्वाहन किया.

Last Updated : Aug 31, 2020, 6:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details