बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी से आप ने किया स्कूल-अस्पताल बचाओ अभियान की शुरुआत - गांधी स्मारक स्थल

जिले में आम आदमी पार्टी ने राज्यव्यापी अभियान स्कूल-अस्पताल बचाओ की शुरुआत की है. मोतिहारी से शुरू अभियान पूरे एक वर्ष तक चलेगा. राज्य के सभी जिलों में अभियान के तहत कार्यक्रम किए जाएंगे.

स्कूल-अस्पताल बचाओ अभियान

By

Published : Sep 26, 2019, 12:02 AM IST

मोतिहारी: राज्य के शिक्षा और स्वास्थ्य के गिरते स्तर को लेकर आम आदमी पार्टी ने राज्यव्यापी अभियान की शुरुआत मोतिहारी से की है. नगर भवन में आयोजित कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शत्रुघ्न साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. रामानंद सिंह और कई जिलों से आए आप नेता भी मौजूद रहे.

स्कूल-अस्पताल बचाओ अभियान की शुरुआत

'एक वर्ष तक चलेगा अभियान'

आप के अभियान स्कूल-अस्पताल बचाओ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि देश के किसी भी राजनीतिक दल के पास कोई शासन मॉडल नहीं है. आप की दिल्ली सरकार ने अपने शासन मॉडल को साकार करके दिखाया है. वहीं, आप प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. रामानंद सिंह ने बताया कि मोतिहारी से शुरू अभियान पूरे एक वर्ष तक चलेगा. राज्य के सभी जिलों में अभियान के तहत कार्यक्रम किए जाएंगे. आप नेताओं ने कहा कि अगर बिहार की जनता आप को मौका देती है, तब आप सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य में दिल्ली मॉडल की तरह ही सुधार करेगी.

आम आदमी पार्टी का स्कूल-अस्पताल बचाओ अभियान

शिक्षा और स्वास्थ्य बचाओं रैली
स्कूल-अस्पताल बचाओ अभियान को लेकर आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय समस्याओं पर भी चर्चा हुई. कार्यक्रम के बाद शिक्षा और स्वास्थ्य बचाओ रैली नगर भवन से चलकर गांधी स्मारक तक निकाली गई. साथ ही गांधी स्मारक स्थल पर अभियान की सफलता के लिए आम आदमी पार्टी के नेताओं ने संकल्प लिया.

शत्रुघ्न साहू, प्रदेश अध्यक्ष,आप

ABOUT THE AUTHOR

...view details