बेतिया:जिले में तेज रफ्तार का कहरजारी है. ऐसे में आए दिन कोई ना कोई शख्स सड़क हादसे का शिकार होता रहता है. ताजा मामला जिले के मैनाटाड़ का है. जहां साली की शादी में ससुराल आए युवक की पिड़ारी- मैनाटांड़ मुख्यपथ पर बाइक दुर्घटना में मौत हो गई है. जबकि बाइक पर सवार एक अन्य युवक भी गंभीर रूप से घायल है.
ये भी पढ़ें...तेज रफ्तार का कहर: अनियंत्रित ट्रक ने दवा व्यवसायी को कुचला, मौके पर मौत
इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती
घायल सकरौल गांव निवासी रामधारी महतो को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि मृतक की पहचान इनरवा थाना क्षेत्र के झंझरी गांव निवासी बली महतो के 22 वर्षीय पुत्र कृपा कुमार के रूप में की गई है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजन शव को घर ले आए. शव घर आते ही परिजनों में कोहराम मच गया. शादी की खुशी के माहौल में मातम में पसर गया.
ये भी पढ़ें...सड़क हादसे में महिला की मौत, 2 घायल, मुआवजे की मांग पर सड़क जाम
बाइक अनियंत्रित होने से हुई घटना
बताया जा रहा है कि मृतक अपने ससुराल सकरौल गांव निवासी रामशीष महतो के यहां आया था. मृतक की साली की शादी आगामी 28 मई को है. दोनों युवक बाइक पर शादी की तैयारी के लिए दो प्लाई लेकर आ रहे थे. मैनाटांड़ पुल चौक पर बाइक अनियंत्रित होकर गिर गया. जिसमें बाइक चालक कृपा कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि पीछे बैठा युवक रामधारी महतो गंभीर रूप में घायल है.
थानाध्यक्ष प्रकाश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. बता दें कि सकरौल दिउलिया मुख्य पथ के समीप पुल पूरी तरह क्षतिग्रस्त है. रेलिंग ध्वस्त हो चुकी है. इस वजह से यहां आए दिन दुर्घटना होते रहती है.