बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: शराब के नशे में धुत्त सिपाही ने सर्विस रिवॉल्वर से की फायरिंग, बाल-बाल बची पत्नी

मोतिहारी में नशे में धुत्त सिपाही ने अपनी पत्नी पर ही गोली चला दी. हालांकि इस घटना में पत्नी की जान बाल-बाल बच गई.

मोतिहारी
मोतिहारी

By

Published : Apr 13, 2020, 8:31 AM IST

मोतिहारी : इस लॉडाउन में जहां लोग पुलिस की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. वहीं मोतिहारी से पुलिस की शर्मनाक करतूत सामने आई है. नशे में धुत सिपाही ने अपनी पर पत्नी गोली चला दी. इसमें उसकी पत्नी बाल-बाल बच गई. बचाव में पत्नी ने अपने सिपाही पति के सिर पर प्रहार कर दिया. फिलहाल गम्भीर हालत में जख्मी आरोपी सिपाही को पुलिस ने हिरासत में लेकर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

घटना रविवार रात मोतिहारी नगर के छतौनी थाना क्षेत्र स्थित छोटा बरियारपुर मुहल्ले की है. घटना की जांच करने पहुंचे छतौनी थाना पुलिस के सामने नशे में धुत्त सिपाही ने अपना आरोप स्वीकार लिया है.

धड़ल्ले से हो रही शराब की बिक्री
मालूम हो कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. इसके बावजूद शराब की बिक्री हो रही है. कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही लडाई के बीच लॉकडाउन के बाद भी मोतिहारी नगर में शराब का अवैध कारोबार धड़ल्ले से जारी है. आरोपी सिपाही धीरज मोतिहारी व्यवहार न्यालय के एक न्यायाधीश का अंगरक्षक बताया जाता है. जिसे घटना के बाद लाइन हाजिर कर दिया गया. साथ ही छतौनी थाना की पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार सिपाही गया जिला पुलिस बल का बताया जाता है.

घर से खोखा बरामद
जानकारी के अनुसार लॉकडाउन के कारण रविवार शाम में सिपाही धीरज घर के जरूरी सामान लेने बाहर निकला था. लेकिन वह शराब के नशे में धुत्त होकर घर लौटा. घर पहुंचने पर सामान के बारे में पत्नी के पूछने पर वह भड़क उठा और नशे की हालत में उसने अपने सर्विस रिवाल्वर से पत्नी पर गोली फायर कर दी. गोली की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस आरोपी सिपाही धीरज के घर पहुंची. जहां से छतौनी थाना की पुलिस ने दिवाल पर गोली के दाग पाया गया और घर से खाली खोखा भी बरामद हुआ. आरोपी सिपाही के खिलाफ छतौनी थानाध्यक्ष के बयान पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है. हालांकि, आरोपी सिपाही ने पत्नी पर गोली चलाने से इंकार करते हुए दौड़ा पड़ने की बात कही है. लेकिन कभी-कभी शराब पीने की बात को सिपाही ने स्वीकार लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details