बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बगहा: रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, ट्रेन की चपेट में आने से मौत की आशंका - अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद

वाल्मीकिनगर रोड रेलवे ट्रैक के पोल संख्या 298/2-4 के बीच एक व्यक्ति का रेलवे ट्रैक पर शव बरामद हुआ है. आशंका जताई जा रही है कि ट्रेन की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

BAGAHA
रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात व्यक्ति का शव

By

Published : Apr 25, 2021, 10:34 PM IST

नरकटियागंज:वाल्मीकिनगर रोड रेलवे स्टेशन के बीच एक अज्ञात व्यक्ति का शव रेलवे ट्रैक पर बरामदकिया गया है. आशंका जताई जा रही है कि उक्त व्यक्ति की मौत शनिवार की देर रात ट्रेन की चपेट में आने से हो गई है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ें..बेतियाः रेलवे ट्रैक पर मिला शख्स का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

ट्रेन से कटकर युवक की मौत
शव की सूचना मिलते ही वाल्मीकिनगर सहायक स्टेशन मास्टर ने घटना की सूचना रेलवे पुलिस और स्थानीय लौकरिया थाना को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची लौकरिया थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ये भी पढ़ें.. नालंदा के जिला शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार की कोरोना से मौत, पटना एम्स में चल रहा था इलाज

'नरकटियागंज से गोरखपुर जाने वाली 05095 अप मेल सवारी गाड़ी से व्यक्ति के कटने की आशंका है. रेल ट्रैक पर शव होने की वजह से अप लाइन पर तकरीबन एक घण्टे रेल परिचालन बंद रहा. रेल पुलिस और लौकरिया थाना दोनों को सूचित किया गया था. लेकिन रेल पुलिस ससमय मौके पर नहीं पहुंची.-विवेक कुमार, रेलवे स्टेशन के सहायक स्टेशन मास्टर

ABOUT THE AUTHOR

...view details