मोतिहारी:बिहार में पूर्ण शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) है. इसके बावजूद सूबे में शराब का अवैध कारोबार (Illegal Liquor Trade) तेजी से फलफूल रहा है. ताजा घटना पूर्वी चंपारण जिले का है. यहां पर अनियंत्रित होकर पलटे कंटेनर से दवा के कार्टन के साथ शराब का कार्टन भी मिला है. पुलिस को कंटेनर में रखे शराब के कार्टन मिले हैं. शराब के कार्टन का सही-सही पता नहीं चल पाया है. पुलिस के अनुसार कंटेनर खाली होने के बाद बरामद शराब के मात्रा के बारे में पता चल सकेगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-बर्थ डे पार्टी में छलका रहे थे जाम, पुलिस के पहुंचने से पहले ही हो गये फुर्र
जिले के मेहसी थाना क्षेत्र में एनएच 28 पर अनियंत्रित होकर पलटे कंटेनर से दवा के कार्टन के साथ-साथ शराब के कार्टन निकलने लगा. दरअसल सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में पलटे कंटेनर से जब दवा के कार्टन निकाले जाने लगे तब दवा के कार्टन के बाद शराब के कार्टन निकलने लगे.
बताया जा रहा है कि कंटेनर मुजफ्फरपुर की ओर जा रहा था उसी दौरान मदारी चक गांव के पास मध्य विद्यालय के समीप कंटेनर पलट गया. घटना में कई लोग बाल-बाल बच गए. हादसे के बाद ड्राइवर फरार हो गया.