बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: दहेज की भेंट चढ़ी नवविवाहिता, ससुराल वाले घर छोड़कर फरार - Bettiah तदमोत लाैे

फिर एक बार दहेज के लिए नवविवाहिता की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है. जहां मार-पीट के बाद जहर देकर उसकी हत्या कर दी गई. उसके बाद शव को घर में हीं छोड़कर ससुराल वाले फरार हो गए.

बेतिया
दहेज की भेंट चढ़ी नवविवाहिता

By

Published : Dec 28, 2020, 2:08 PM IST

बेतिया: जिले में एक बार फिर दहेज को लेकर एक नवविवाहिता की निर्मम हत्या कर दी गई है. घटना नवलपुर थाना क्षेत्र के खैरटिया गांव की है. जहां दहेज में दो लाख रूपये की मांग पुरा नहीं करने पर पति समेत ससुराल वालों ने मिलकर पहले तो नवविवाहिता की पिटाई की. उसके बाद जहर देकर उसकी हत्या कर दी.

शव घर में हीं छोड़कर ससुराल वाले फरार
घटना को अंजाम देने के बाद ससुराल के सारे लोग नवविवाहिता का शव घर में हीं छोड़कर फरार हो गए. घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी हुई है.

दहेज के लिए नवविवाहिता प्रताड़ित
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि शनिचरी थाना क्षेत्र के बकुचिया बासोपट्टी गांव की रहने वाली गुलशन खातून की शादी 2018 में नवलपुर थाना क्षेत्र के खैरटिया गांव निवासी शेख मेराज से हुई थी. जिसमें लड़की वालों ने अपनी हैसियत के अनुसार नगद आभूषण के सा दहेज भी दिया था. बावजूद इसके शादी के कुछ दिन बाद से ही दहेज के लिए नवविवाहिता को प्रताड़ित किया जा रहा था.

पंचायती कर मामले को सुलझाने की हो रही थी बात
इसी बीच पीड़िता के साथ ससुराल वालों ने मारपीट की. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने लड़की के परिजनों को दी. जिसके बाद परिजन खौरटिया गांव पहुंचे थे. जहां स्थानीय मुखिया की मौजूदगी में पंचायती कर मामले को सुलझाने की बात कही गई थी. जिसपर लड़की के घरवाले लौट गए. लेकिन इससे पहले की पंचायती कर मामला सुलझाया जाता, उससे पहले हीं देर रात लड़की की हत्या कर दी गई थी.

पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी
वहीं हत्या की सूचना ग्रामीणों ने परिजनों को दी. जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे. पुलिस ने लड़की के भाई मोहम्मद नेमुल्लाह के बयान पर पति समेत ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details