बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: लालू प्रसाद के जन्मदिन पर महादलित बस्ती में आयोजित हुआ भोज - lalu prasad i

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन को पार्टी नेताओं ने महादलित बस्ती में मनाया. लालू यादव के नाम का केक काटा और भोज का आयोजन भी किया गया.

भोज का आयोजन
भोज का आयोजन

By

Published : Jun 12, 2021, 2:02 AM IST

मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिला में राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन को पार्टी नेताओं ने महादलित बस्ती में मनाया. हरसिद्धि के पूर्व राजद विधायक व प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र राम ने दलित बच्चों के साथ लालू प्रसाद के नाम का केक काटा. साथ ही बस्ती के लोगों के बीच भोज का भी आयोजन किया.

यह भी पढ़ें:खबर का असर: राधा मोहन सिंह के निर्देशन में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने किया रक्तदान
लालू यादव गरीब-गुरबा के आवाज हैं
इस मौके पर पूर्व राजद विधायक व प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र राम ने कहा कि लालू यादव जब सत्ता में थे. उस दौरान लालू प्रसाद यादव ने गरीब, दलित, पिछड़ा, अतिपिछड़ा व अल्पसंख्यकों के सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए योजनाओं को चलाया. उन्होंने कहा कि लालू यादव गरीब-गुरबा के आवाज हैं. इसलिए उनके जन्मदिन को जिला राजद महादलित बस्ती में महादलित लोगों के बीच मनाया गया.

देखें रिपोर्ट.
लालू यादव के लंबी उम्र की कामना कीहरसिद्धि प्रखंड के सरिसवा गांव स्थित महादलित बस्ती में जिला राजद के कार्यकर्ताओं ने केक काटकर लोगों के बीच बांटा और लालू यादव के लंबी उम्र की कामना की. लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन पर आयोजित भोज में पूर्व विधायक राजेंद्र राम ने खुद अपने हाथों से भोजन परोसकर लोगों को खिलाया. इस मौके पर राजद नेताओं ने महादलित बस्ती के लोगों के साथ मिलकर लालू यादव की लंबी उम्र और उनके स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details