मोतिहारी: जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में ढ़ाका-मोतिहारी रोड पर बसतपुर के पास दो बसों में आमने सामने की टक्कर हो गई. जिसमें 9 यात्री जख्मी हो गए. एक बस का ड्राइवर गाड़ी की स्टेयरिंग में फंस गया था. जिसे कड़ी मशक्कत के बाद निकाला जा सका. सभी घायलों को ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिसमें से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है.
मोतिहारीः दो बसों में आमने-सामने की टक्कर, 9 यात्री घायल - मोतिहारी की खबर
घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में ढ़ाका-मोतिहारी रोड पर बसतपुर के पास की है. जहां दो बसों में आमने-सामने की टक्कर हो गई. जिसमें 9 यात्री घायल हो गए.
motihari
संतुलन बिगड़ने से दो बसों में टक्कर
बस दुर्घटना में जख्मी हुए यात्री अशोक सहनी ने बताया कि बस को सड़क पर बने गड्ढे में जाने के बचाने के क्रम में चालक ने संतुलन खो दिया और सामने से आ रही दूसरी बस से टक्कर हो गई. उन्होंने बताया कि दोनो बसों की गति काफी तेज थी.
सड़क पर लगा जाम
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस की सूचना दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. तब तक सड़क पर जाम लग गया था. पुलिस ने जेसीबी की मदद से दोनों बसों को सड़क के हटवाकर जाम छुड़वाया.