बिहार

bihar

मोतिहारी में मिले कोरोना वायरस के 88 नए मरीज, संक्रमित की संख्या हुई 3387

By

Published : Aug 16, 2020, 4:00 AM IST

सीएस डॉ. रंजीत राय ने बताया कि जिला में शनिवार को कोरोना के 88 नए मरीज मिले है. जिसमें आरटीपीसीआर से 32, ट्रू नेट से 11 और रैपिड एंटिजन कीट से 45 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

corona virus
corona virus

मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिला में शनिवार को एक साथ 88 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके साथ ही जिला में संक्रमित मरीजों का कुल संख्या 3387 हो गया है. वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या 1643 हो गई हैं.

मोतिहारी शहर में 37, चकिया में 11, हरसिद्धि में 7, फेनहारा और तुरकौलिया में 5-5, ढ़ाका, कोटवा और छौड़ादानो में 4-4, पहाड़पुर और रामगढ़वा में 3-3, पकड़ीदयाल और अदापुर में 2-2, घोड़ासहन में एक कोरोना वायरस के मरीज मिले हैं.

कोरोना के मिले 88 नए मरीज
सीएस डॉ. रंजीत राय ने बताया कि जिला में शनिवार को कोरोना के 88 नए मरीज मिले है. जिसमें आरटीपीसीआर से 32, ट्रू नेट से 11 और रैपिड एंटिजन कीट से 45 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

कोरोना के एक्टिव केस हैं 1643
कोरोना के कुल 1643 एक्टिव केस जिला में है. जिसमें में 30 मरीजों को डायट भवन में बने आईसोलेशन सेंटर में रखा गया है, जबकि 1599 मरीजों को होम आईसोलेट किया गया है. वहीं, 14 गंभीर मरीजों को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है. साथ ही इस खतरनाक वायरस से 15 मरीजों की इलाज के क्रम में मौत हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details