बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: लॉकडाउन में अपराधियों के निशाने पर CSP संचालक, लूटे 83 हजार रुपये

लॉकडाउन में अपराधियों के निशाने पर सीएसपी संचालक हैं. वहीं, मोतिहारी में हथियारबंद अपराधियों ने शुक्रवार को दो सीएसपी संचालक को अपना निशाना बनाते हुए 83 हजार रुपये की लूट कर ली. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

motihari
motihari

By

Published : May 15, 2020, 11:58 PM IST

Updated : May 16, 2020, 11:31 PM IST

मोतिहारी:लॉकडाउन के दौरान जिला प्रशासन काफी सतर्क है. फिर भी पूर्वी चंपारण जिले में अपराधी बेखौफ है. अपराधी सीएसपी संचालकों को निशाना बनाते हैं. जिले में शुक्रवार को दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सीएसपी संचालकों से अपराधियों ने 83 हजार रुपये की लूट कर ली.

हथियार का भय दिखाकर सीएसपी संचालक से 83 हाजार की लूट

बताया जा रहा है कि घोड़ासहन थाना क्षेत्र के भेलवा बाजार स्थित एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र से हथियारबंद अपराधियों ने 83 हजार रुपये लूट लिए. वहीं, घटना के बाद अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग भी की. सीएसपी संचालक मुकेश कुमार ने बताया कि दो बाइक पर सवार 4 अपराधी सीएसपी के आगे आकर रुके. जिसमें से दो अपराधी सीएसपी के अंदर पहुंचे और चाकू दिखाकर रुपये लूट लिए. इस दौरान अन्य अपराधी हाथ में बन्दूक लहरा रहे थे.

पेश है एक रिपोर्ट

कल्यणपुर में सीएसपी संचालक को लूटने में असफल रहे अपराधी
दुसरी घटना कल्याणपुर थाना क्षेत्र के चकिया-केसरिया रोड की है. बली बेलवा के सीएसपी संचालक सुरेश साह से दो बाईक पर सवार 6 अपराधियों ने कैश लूटने का प्रयास किया. लेकिन स्थानीय लोगों ने अपराधियों को खदेड़ दिया. इस दौरान अपराधी फायरिंग करते हुए भाग गए. हालांकि, अपराधियों के फायरिंग में किसी को गोली नहीं लगी.

सीएसपी संचालक से लूट मामले में छानबीन में जुटी पुलिस

छानबीन में जुटी पुलिस
जिले में सीएसपी संचलकों से लूट के इन दोनों मामले को लेकर पुलिस सतर्क हो गई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

Last Updated : May 16, 2020, 11:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details