बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: कृषि विज्ञान केंद्र में बनेगा 8 मंजिला इमारत, राज्यपाल करेंगे शिलान्यास - Construction of buildings in Krishi Vigyan Kendra

पिपराकोठी स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में तीन कृषि संस्थाएं संचालित होती है. इन संस्थाओं के वैज्ञानिक और कर्मचारियों के लिए 8 मंजिला इमारत बनाया जाएगा. इसका आधारशिला राज्यपाल फागू चौहान रखेंगे. इसके लिए राज्यपाल 18 फरवरी को आ रहे हैं.

8-storey building to be built in Krishi Vigyan Kendra in Motihari
8-storey building to be built in Krishi Vigyan Kendra in Motihari

By

Published : Feb 16, 2021, 3:37 PM IST

मोतिहारी:जिला के पिपराकोठी स्थित कृषि विज्ञान केंद्र किसानों के लिए कृषि तीर्थ स्थली बन गया है. यहां कई कृषि संस्थाएं संचालित हो रही हैं. अब कृषि अनुसंधान केंद्र में वैज्ञानिकों और कर्मचारियों के लिए आवासीय भवन और परिसर का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए 8 मंजिला भवन का शिलान्यास आगामी 18 फरवरी को होगा.

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर सेना बहाली: फर्जी दस्तावेज के साथ पकड़े गये यूपी के अभ्यर्थी, पुलिस ने कराया उठक बैठक

इस भवन का शिलान्यास राज्यपाल फागु चौहान करेंगे. साथ हीं राज्यपाल खेती और पशुधन के विकास के लिए कृषि विज्ञान केंद्र में प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाले दो दिवसीय पशु आरोग्य मेला का भी उद्घाटन करेंगे. इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है.

राज्यपाल के आगमन को लेकर बैठक

'कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में प्रत्येक वर्ष दो दिवसीय पशु आरोग्य मेला का आयोजन होता है. इस साल यह आयोजन 18 फरवरी को होगा. इसका उद्घाटन राज्यपाल फागु चौहान करेंगे. साथ ही राज्यपाल कृषि विज्ञान केंद्र में आठ मंजिला भवन और आवासीय परिसर के निर्माण की आधारशीला रखेंगे'- राधामोहन सिंह, सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'राज्यपाल जी 8 भवन की रखेंगे नींव'
राजेंद्र केंद्रीय कृषि विश्व विद्यालय के कुलपति आरसी श्रीवास्तव ने बताया कि राज्यपाल के आगमन को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. राज्यपाल पशु आरोग्य मेला का उद्घाटन और बिल्डिंग की आधारशिला रखेंगे. ये बिल्डिंग इस क्षेत्र की सबसे ऊंची बिल्डिंग होगी. साथ ही उन्होंने बताया कि पूसा के राजेंद्र कृषि विश्व विद्यालय के अधीन पिपराकोठी स्थित कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में स्थापित तीन कृषि संस्थाएं संचालित होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details