मोतिहारी:जिला के पिपराकोठी स्थित कृषि विज्ञान केंद्र किसानों के लिए कृषि तीर्थ स्थली बन गया है. यहां कई कृषि संस्थाएं संचालित हो रही हैं. अब कृषि अनुसंधान केंद्र में वैज्ञानिकों और कर्मचारियों के लिए आवासीय भवन और परिसर का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए 8 मंजिला भवन का शिलान्यास आगामी 18 फरवरी को होगा.
मोतिहारी: कृषि विज्ञान केंद्र में बनेगा 8 मंजिला इमारत, राज्यपाल करेंगे शिलान्यास - Construction of buildings in Krishi Vigyan Kendra
पिपराकोठी स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में तीन कृषि संस्थाएं संचालित होती है. इन संस्थाओं के वैज्ञानिक और कर्मचारियों के लिए 8 मंजिला इमारत बनाया जाएगा. इसका आधारशिला राज्यपाल फागू चौहान रखेंगे. इसके लिए राज्यपाल 18 फरवरी को आ रहे हैं.
इस भवन का शिलान्यास राज्यपाल फागु चौहान करेंगे. साथ हीं राज्यपाल खेती और पशुधन के विकास के लिए कृषि विज्ञान केंद्र में प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाले दो दिवसीय पशु आरोग्य मेला का भी उद्घाटन करेंगे. इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है.
'कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में प्रत्येक वर्ष दो दिवसीय पशु आरोग्य मेला का आयोजन होता है. इस साल यह आयोजन 18 फरवरी को होगा. इसका उद्घाटन राज्यपाल फागु चौहान करेंगे. साथ ही राज्यपाल कृषि विज्ञान केंद्र में आठ मंजिला भवन और आवासीय परिसर के निर्माण की आधारशीला रखेंगे'- राधामोहन सिंह, सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री
'राज्यपाल जी 8 भवन की रखेंगे नींव'
राजेंद्र केंद्रीय कृषि विश्व विद्यालय के कुलपति आरसी श्रीवास्तव ने बताया कि राज्यपाल के आगमन को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. राज्यपाल पशु आरोग्य मेला का उद्घाटन और बिल्डिंग की आधारशिला रखेंगे. ये बिल्डिंग इस क्षेत्र की सबसे ऊंची बिल्डिंग होगी. साथ ही उन्होंने बताया कि पूसा के राजेंद्र कृषि विश्व विद्यालय के अधीन पिपराकोठी स्थित कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में स्थापित तीन कृषि संस्थाएं संचालित होती है.