मोतिहारी:जिले के गुरुवार को अलग-अलग थाना क्षेत्रों में डूबने से 5 बच्चे सहित 8 लोगों की मौत हो गई. जिसमें चकिया थाना क्षेत्र के 5, सुगौली के 2 और पिपरा के एक लोग शामिल हैं. डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने मृतकों के परिजन को आपदा राहत कोष से चार-चार लाख रुपए का मुआवजा सौंपा है.
मोतिहारी: डूबने से 8 लोगों की मौत, परिजनों को 4-4 लाख रुपए का मुआवजा - Motihari latest news
चकिया थाना क्षेत्र के 5, सुगौली के 2 और पिपरा के एक लोग की डूबने से मौत हो गई. डीएम ने मृतकों के परिजन को आपदा राहत कोष से 4-4 लाख रुपए का मुआवजा दिया.
डूबने से आठ लोगों की मौत
जिले के चकिया थाना क्षेत्र स्थित फुलवार गांव में दाह संस्कार में गए पांच बच्चों की डूबने से मौत हो गई. मृतको में दीपक कुमार, रवि कुमार, आशिक कुमार, गोलू कुमार और विशाल कुमार शानिल है. जबकि सुगौली नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 11 के रहने वाले मो. नेयाज और मो. प्यारे सिकरहना नदी में स्नान करने के दौरान डूब गए. जिससे उनकी मौत हो गई. वहीं, पिपरा थाना क्षेत्र के बैरिया बंजरिया गांव के समीप बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई.
डीएम ने लोगो से की अपील
डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बरसात में डूबने की घटनाएं बढ़ जाती है. ऐसे में फिलहाल नदी, तालाब या अन्य जलस्रोतों के नजदीक जाने से परहेज करें. साथ ही जलस्रोतों में स्नान करने से भी बचें.