मोतिहारी:मुजफ्फरपुर आई हॉस्पिटल(Muzaffarpur Eye Hospital Case) में मोतियाबिंद का ऑपरेशन (Cataract Surgery) के बाद पूर्वी चंपारण जिले के 15 लोगों की भी आंख की रोशनी चली गई थी. सरकार ने आईजीआईएमएस में इनके लिए मुफ्त इलाज की व्यवस्था (Eye Victims Can Be Treated at IGIMS) की है, लेकिन 8 मरीज वहां जाने को तैयार नहीं हैं. हालांकि प्रशासन उन्हें राजी करने में जुटा हुआ है. वहीं मुआवजे की घोषणा पर पीड़ितों ने संतोष जताया है.
यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर मोतियाबिंद कांड : पीड़ितों का पटना IGIMS में सरकारी खर्च पर होगा इलाज
पूर्वी चंपारण जिले के 15 लोगों ने 22 नवंबर को मुजफ्फरपुर आई हॉस्पिटल में इलाज कराया था. मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद उनके आंखो में संक्रमण हो जाने से उन्हें देखने में परेशानी हो रही है. हालंकि सरकार ने उनलोगों के मुफ्त इलाज की व्यवस्था आईजीआईएमएस में की है, लेकिन अपनी आंख गवां चुके जिले के केवल 7 मरीज ही आईजीआईएमएस जाने को तैयार हुए हैं. इनकी आंखों की जांच भी हुई है, लेकिन जिले के अन्य 8 मरीज आईजीआईएमएस जाने को तैयार नहीं हैं.
चकिया प्रखंड स्थित चकनिया गांव के रहने वाले महेश सहनी और कलावती देवी ने भी मुजफ्फरपुर आई हॉस्पिटल में 22 नवंबर को मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराया था. ऑपरेशन के बाद उनकी आंखों में हुए संक्रमण के कारण उनके जीवन में अंधेरा छा गया है.