पूर्वी चंपारण (मोतिहारी): बिहार में अपराधी बेलगामहो चुके हैं. अपराधी खुलेआम लूट, हत्या जैसी वारदात को आए दिन अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला मोतिहारी के (Crime In Motihari) छौड़ादानो थाना इलाके की है. जहां, मुर्गी दाना व्यवसायी से (8 Lakh Cash Loot From Trader In Motihari) अपराधियों ने हथियार के बल पर 8 लाख रुपये लूट लिया है. इस दौरान अपराधियों ने हवाई फायरिंग भी की है. पुलिस मामले में 3 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें-मोतिहारी में अवैध बालू खनन में लगे वाहन पकड़ाए, मालिक पर दर्ज होगी FIR
जिले में नए पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने योगदान दिया है. ऐसे में अपराधियों ने छौड़ादानो थाना क्षेत्र में 8 लाख रुपये लूटकर उन्हें चैलेंज कर दिया है. बकाया वसूलने गए तुरकौलिया थाना क्षेत्र के कवलपुर के रहने वाले मुर्गी व्यवसायी संतोष कुमार से हथियार के बल पर अपराधियों ने आठ लाख रुपये लूट लिये. छौड़ादानो थाना क्षेत्र के सेमरहिया चौक पर बाइक सवार 2 अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. बीच बाजार में घटना के दौरान लोगों ने अपराधियों पर ईंट-पत्थर फेंकना शुरू किया, तो अपराधियों ने लोगों को डराने के लिए हवाई फायरिंग की.
वहीं, घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस की उदासीनता से अपराधियों के भाग जाने का आरोप लगाया है. हालांकि, पुलिस ने मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है. बताया जाता है कि, तुरकौलिया थाना क्षेत्र के कवलपुर चौक के रहने वाले मुर्गी दाना व्यवसायी संतोष कुमार लहना का पैसा कलेक्शन करने छौड़ादानो आए हुए थे. छौड़ादानो में कई लोगों से पैसा कलेक्शन करने के बाद संतोष सेमरहिया बाजार पहुंचा था. सेमरहिया चौक के मुर्गी व्यवसायी मो.सलामुद्दीन से बकाया 8 लाख रुपया लेकर जैसे हीं बाहर निकला तो पहले से घात लगाये अपराधियों ने उसे पैर से मारकर गिरा दिया और संतोष के पास से 8 लाख रुपये लूटकर हवाई फायर करते हुए अपराधी फरार हो गए.