बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी : पहले गला दबाकर की मासूम की हत्या फिर गड़ासा से काटा, आरोपी गिरफ्तार - लखनी नदी किनारे

पीपरा थाना क्षेत्र से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है. बेदीबन मधुबन गांव की छह बर्षीय बच्ची का क्षत-विक्षत शव लखनी नदी से बरामद हुआ. मृत बच्ची 14 नवंबर की शाम से लापता थी.

मोतिहारी
मोतिहारी

By

Published : Nov 16, 2020, 4:49 AM IST

मोतिहारी : पीपरा थाना क्षेत्र से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है. बेदीबन मधुबन गांव की छह बर्षीय बच्ची का क्षत-विक्षत शव लखनी नदी किनारे से बरामद हुआ. मृत बच्ची 14 नवंबर की शाम से लापता थी. बच्ची का शव बरामद होने के बाद पुलिस ने घटना की छानबीन शुरु की और आरोपी 35 बर्षीय सियाराम सहनी को गिरफ्तार कर लिया. सियाराम सहनी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

पहले गला दबाकर की हत्या फिर गड़ासा से काटा
बताया जाता है कि दीपावली की शाम में छह बर्षीय बच्ची मुस्कान अपने दरवाजे पर पटाखा फोड़ रही थी. उसी दौरान गांव का ही सियाराम सहनी आया और मुस्कान को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया. सियाराम सहनी बच्ची को लखनी नदी के किनारे ले गया और उसके साथ उसने दुष्कर्म करने की कोशिश की. लेकिन बच्ची जब शोर गुल मचाने लगी. तब सियाराम ने बच्ची का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. उसके बाद सियाराम अपने घर से गड़ासा लाया और गड़ासा से बच्ची के हाथ, पैर और गर्दन को काटकर नदी में फेंक दिया.

ग्रामीणों की भीड़

हत्यारोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
स्थानीय लोग जब नदी किनारे गए. तब बच्ची का क्षत-विक्षत शव देखकर शोर मचाया और पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची के क्षत-विक्षत शव को बरामद किया. शव की पहचान गांव की छह बर्षीय मुस्कान के रुप में हुई. पुलिस ने जांच शुरु किया और आरोपी सियाराम सहनी को गिरफ्तार कर लिया. सियाराम सहनी के घर से वह गड़ासा भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. जिस गड़ासे से मुस्कान के शव को टुकड़े-टुकड़े में काटा गया था. सियाराम सहनी ने पुलिसिया पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

हत्याारा गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details