पूर्वी चंपारण: कोरोना संक्रमण की गति में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. मोतिहारी में भी कोरोना की दूसरी लहरने रफ्तार पकड़ ली है. गुरुवार को भी मोतिहारी में 6 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. जिसके बाद जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 28 तक पहुंच गई है. जिला में गुरुवार को जो छह नए पॉजेटिव मामले मिले हैं उनमें से मोतिहारी के तीन, सुगौली के दो और मेहसी से एक केस है.
इसे भी पढ़ें:मोतिहारी सिविल कोर्ट के दो जजों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर न्यायिक कार्य हुए प्रभावित
ली जा रही है कॉन्टैक्ट हिस्ट्री
जिले में बढ़ कोरोना के आए नए मामलों को लेकर सिविल सर्जन अखिलेश्वर प्रसाद ने बताया कि नए मिले मरीजों के कन्टेक्ट हिस्ट्री की जानकारी ली जा रही है. साथ ही उनके परिवार के अन्य सदस्यों के सैंपल की भी जांच की प्रक्रिया जारी है. उन्होंने बताया कि नए मरीजों को होम आइसोलेशन फिलहाल में रखा गया है.