बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: भीषण आग में 6 घर जले, लाखों की सम्पत्ति राख - मोतिहारी के परसा गांव

मोतिहारी के परसा गांव में आग लग गई. जिसमें 6 घर जलकर राख हो गए और लाखों की सम्पत्ति भी जल गई. ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड के सहयोग से आग पर काबू पाया.

भीषण आग में 6 घर जले
भीषण आग में 6 घर जले

By

Published : Apr 9, 2020, 8:47 PM IST

मोतिहारी: जिले के ढाका थाना क्षेत्र स्थित परसा गांव में भीषण आग लग गई. जिसकी वजह से आधा दर्जन घर जलकर राख हो गए. वहीं, घर में रखे लाखों की संपत्ति भी जल गई. फायर ब्रिगेड के सहयोग से ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया है. हालांकि, आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है.

फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू
बताया जाता है कि गुरुवार को दोपहर में ग्रामीणों ने एक झोपड़ी से धुआं उठते देखा. जबतक लोग कुछ समझ पाते. तब तक आग की लपटों ने दूसरे घरों को भी अपने चपेट में ले लिया. फायर ब्रिगेड को सूचना देने के बाद स्थानीय लोगों ने अपने स्तर से आग पर काबू पाने की कोशिश की. इसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी के सहयोग से आग पर काबू पाया गया.

भीषण आग में 6 घर जले

तत्काल पीड़ितों राशन कराया गया मुहैया
गांव में आग लगने की जानकारी मिलने पर पुलिस के साथ अंचलाधिकारी मौके पर पहुंचे. इनकी मदद से तत्काल पीड़ित परिवारों को राशन उपलब्ध कराया गया. वहीं, अंचलाधिकारी ने पीड़ित परिवारों को समुचित सरकारी सहायता देने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details