मोतिहारी:बिहार में पंचायत चुनाव ( Panchayat Chunav ) के दूसरे चरण के बुधवार को मतदान संपन्न हो गया है. वहीं पूर्वी चंपारण ( East Champaran ) जिला में प्रथम चरण के पंचायत चुनाव को लेकर नक्सल प्रभावित मधुबन, तेतरिया और फेनहारा में कुल 55.70 प्रतिशत मतदान हुआ. सबसे अधिक तेतरिया प्रखंड और सबसे कम मधुबन प्रखंड का मतदान प्रतिशत रहा.
जिले के मधुबन प्रखंड के 13 पंचायतों में कुल 51.73 प्रतिशत मतदान हुआ है. जिसमें 26 प्रतिशत पुरुष और 25.73 प्रतिशत महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं फेनहारा प्रखंड के 6 पंचायतों में कुल 52.41 प्रतिशत मतदान हुआ है. जिसमें 24.25 प्रतिशत पुरुष और 28.16 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने वाट डाला.
ये भी पढ़ें-पंचायत चुनाव: मुजफ्फरपुर में दूसरे चरण की वोटिंग, मतदाताओं में दिख रहा उत्साह
उसी प्रकार तेतरिया प्रखंड के 9 पंचायतों में कुल 62.97 प्रतिशत मतदान हुआ. जिसमें 33.52 प्रतिशत पुरुष और 29.45 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया
ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव दूसरा चरण: छिटपुट घटनाओं के साथ मतदान खत्म, 55.02% हुई वोटिंग
बता दें कि जिले के मधुबन, फेनहारा और तेतरिया प्रखंड के कुल 28 पंचायतों में हुए चुनाव में कुल 3,545 प्रत्याशियों का किस्मत ईवीएम और बैलेट बॉक्स में लॉक हो गया है. जिसमें पुरुष के अपेक्षा महिला प्रत्याशियों की संख्या ज्यादा थी, लेकिन वोटिंग के दौरान केवल फेनहारा प्रखंड में पुरुषों के अपेक्षा महिलाओं ने बढ़ चढ़कर मतदान किया और महिलाओं का मतदान प्रतिशत पुरुषों के अपेक्षा ज्यादा रहा. वहीं मधुबन और तेतरिया में पुरुषों का वोटिंग प्रतिशत महिलाओं के अपेक्षा ज्यादा है.