बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: हथियारबंद अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी के कलेक्शन एजेंट से 50 हजार लूटा - मोतिहारी में 50 हजार की लूट

मोतिहारी में लूट का एक मामला सामने आया है. यहां हथियारबंद अपराधियों ने फाइनेंसकर्मी के एजेंट से 50 हजार रूपये लूटकर फरार हो गए. पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.

मोतिहारी में 50 हजार की लूट
मोतिहारी में 50 हजार की लूट

By

Published : Sep 13, 2022, 3:17 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला (Motihari Crime News) के पिपराकोठी थाना क्षेत्र में हथियारबंद अपराधियों ने फाइनांस कम्पनी के कलेक्शन एजेंट से लगभग 50 हजार रुपया लूट (Loot In Motihari) लिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पिपराकोठी पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरु कर दी. फाइनांस कम्पनी का कलेक्शन एजेंट जीवधारा के कुछ गांव से कलेक्शन करके लौट रहा था. उसी दौरान चंद्रहिया नहर के पास घात लगाये अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया.

यह भी पढ़ें:नालंदा में CSP संचालक से 3 लाख की लूट, हथियार के बल पर अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम

दो हथियारबंद बदमाशों ने लूटा: जानकारी के अनुसार चैतन्य इंडिया फिनक्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड का कलेक्शन एजेंट अभिषेक कुमार जीवधारा और चंद्रहिया से रुपया कलेक्ट कर बाइक से लौट रहा था. अभिषेक चंद्रहिया गांव से निकलकर नहर के रास्ते मोतिहारी जा रहा था. उसी दौरान पहले से घात लगाये हथियारबंद दो अपराधियों ने अभिषेक को रोका और हथियार दिखाकर उसके पास से 50 हजार 730 रुपया और मोबाइल लूट लिया. कलेक्शन एजेंट को लूटने के बाद अपराधी अपने बाइक से फरार हो गए.

"लूट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी थी. मामले की जांच चल रही है. पीड़ित के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए धड़-पकड़ जारी है"-मनोज कुमार, थानाध्यक्ष, पिपराकोठी

पुलिस कर रही छापेमारी:घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरु कर दी है. पुलिस के अनुसार फाइनेंसकर्मी करीब 50 हजार रुपये लूटने की बात कह रहा है. पीड़ित के बयान के आधार पर बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इधर, इलाके में लूट की वारदात से सनसनी फैल गयी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details