मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला में पिछले तीन दिनों की तुलना में शनिवार कोकोरोना संक्रमण के कुछ ज्यादा मरीज सामने आए हैं. शनिवार को जिला में कोरोना के 44 नए संक्रमित मरीज मिले. वहीं डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में इलाज के लिए भर्ती एक मरीज की मौत हो गई है.
ये भी पढ़ें...पटना के IGIMS में 6 मरीजों की मौत, 4 मरीज ब्लैक फंगस से थे ग्रसित
अप्रैल से अबतक 9521 हुए संक्रमित
जिला में सोमवार को होम आइसोलेशन में रहने वाले 38 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं. अप्रैल से अभी तक 9521 संक्रमित मरीज मिले हैं. जिसमें 8338 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं.
ये भी पढ़ें...PMCH में शुरू हुआ ब्लैक फंगस का इलाज, 70 बेड का बनाया गया डेडीकेटेड वार्ड, 7 मरीज हैं भर्ती
एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 399
जिले में तत्काल 83 संक्रमित मरीज आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं और 278 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. जबकि 14 मरीज को रेफर किया गया है. जिले में फिलहाल 399 एक्टिव मरीज हैं. इस साल मार्च से लेकर अब तक कोरोना संक्रमण से 267 मरीजों की मौत हो चुकी है.