बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: लॉकडाउन पीरियड में मास्क चेकिंग अभियान में वसूले गए 41 लाख रुपया, 30 की हुई गिरफ्तारी - मोतिहारी में गिरफ्तारी

पूर्वी चम्पारण जिले में मास्क इन्फोर्समेंट के तहत लगभग 41 लाख रुपया जुर्माना वसूला गया है. जबकि लॉकडाउन उलंघन के मामले में भी कई कार्रवाई की गई है. गौरतलब है कि बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए 25 मई तक के लिए लॉकडाउन लगाया गया है. इस दौरान प्रशासन की ओर से गाइलाइन का पालन कराया जा रहा है. वहीं लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है.

मोतिहारी
मोतिहारी

By

Published : May 14, 2021, 9:40 PM IST

पूर्वी चम्पारण (मोतिहारी): वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमणके बढ़ते मामले को देखते हुए राज्य सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन कराने में लगी हुई है. पुलिस समेत कई अधिकारी सड़कों पर हैं और कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से अनुपालन कराने में जुटे हुए हैं. वहीं इस दौरान लोगों से जुर्माना भी वसूला जा रहा है. जिला में मास्क इन्फोर्समेंट के तहत लगभग 41 लाख रुपया जुर्माना वसूला गया है. जबकि लॉकडाउन उलंघन के मामले में भी कई कार्रवाइ हुई है.

इसे भी पढ़े: मुजफ्फरपुर: लॉकडाउन में दिल्ली से लौटे फारूक, आज गांव में 35 लोगों को दे रहे रोजगार

मास्क इंफोर्समेंट के तहत 41 लाख जुर्माना वसूला गया
इसकी जानकारी देते हुए एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि मास्क इंफोर्समेंट के तहत जिला में कुल 41 लाख रुपया जुर्माना वसूला गया है. एसपी के अनुसार लॉकडाउन इन्फोर्समेंट के तहत 20 दुकानों को सील किया गया है. उन्होंने बताया कि आपदा प्रबंधन अधिनियम उलंघन के आरोप में 37 प्राथमिकियां दर्ज हुई है और 30 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

देखे ये वीडियो

इसे भी पढ़े: जिसके FIR पर जेल गए पप्पू यादव उसने भी जताई हैरानी, कहा- 'हैरान हूं'

सरकार ने 25 मई तक बढ़ाया है लॉकडाउन
दरअसल कोरोना संक्रमण को लेकर राज्य सरकार ने एकबार फिर लॉकडाउन को 25 मई तक के लिए बढ़ा दिया है. सरकार के निर्देश पर लॉकडाउन के गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने में जिला पुलिस लगी हुई है. साथ ही कोरोना प्रोटोकॉल का भी अनुपालन सुनिश्चित कराने में लगी पुलिस बिना मास्क के घरों से निकलने वाले लोगों से जुर्माना भी वसूल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details