मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के ढ़ाका थाना क्षेत्र से चोरी की बाइक के साथ 4 चोरों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि तीन चोर भागने में सफल रहे. चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की तीन बाइक को बरामद किया है. फरार बाइक चोरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.
मोतिहारी: चोरी की 3 मोटरसाइकिल के साथ 4 चोर गिरफ्तार, 3 फरार - 4 बाइक चोर गिरफ्तार
पूर्वी चंपारण में पुलिस ने 3 चोरी के बाइक के साथ तीन चोर गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
ढ़ाका पुलिस के अनुसार ढ़ाका के गैराज संचालक सदरे आलाम के गैराज में चोरी की बाइक के पार्ट्स खोलने की जानकारी मिली थी. इस जानकारी के आधार पर छापामारी की गई तो मौके से तीन चोर पकड़े गए. पूछताछ में चोरों ने चार चोरी की बाइक के बारे में जानकारी दी. जिसे जब्त कर लिया गया.
'तीन चोर हो गए फरार'
गिरफ्तार चोरों में घोड़ासहन थाना क्षेत्र के पुरनहिया गांव का रहनेवाला आकाश कुमार उर्फ जितेंद्र, कुंडवाचैनपुर थाना क्षेत्र के मेसौढ़ा गांव का रहने वाला राहुल कुमार और ढ़ाका थाना क्षेत्र के झौआराम गांव का रहने वाला राजन कुमार है, जबकि गैराज संचालक सदरे आलम और विसरहियां गांव का रहने वाला महावीर कुमार समेत एक अन्य चोर फरार हो गया.