बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: सदर अस्पताल के दो कर्मियों में संक्रमण की पुष्टि, जिले में आंकड़ा बढ़कर हुआ 157 - Number of corona infected in motihari

मोतिहारी में मंगलवार को 4 और संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. 2 संक्रमित सदर अस्पताल के कर्मी हैं. इसके साथ ही जिले में संक्रमण का आंकड़ा 157 पहुंच गया है.

मोतिहारी
मोतिहारी

By

Published : Jun 17, 2020, 4:10 AM IST

मोतिहारी: शहर में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है. मंगलवार को 4 और नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. संक्रमित मरीज में से 2 सदर अस्पताल का कर्मी है. जबकि लैब का टेक्निशियन और एक अन्य चतुर्थवर्गीय कर्मचारी है. संक्रमण की पुष्टि होने के बाद से विभाग मरीजों की क्लोज कांटेक्ट को खंगालने में जुट गई है.

'मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में किया गया शिफ्ट'
सिविल सर्जन डॉ. रिजवान अहमद ने बताया कि सदर अस्पताल के 4 कर्मियों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. चोरों का दस दिन पूर्व ही कोरोना जांच किया गया था. मंगलवार को रिपोर्ट आई. जिसमें संक्रमण की पुष्टि हुई है. सभी संक्रमित मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है. जबकि, लैब टेक्निशियन के कार्यालय को सील कर प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि मंगलवार तक संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 157 हो गई. इनमें से 120 लोग ठीक होकर वापस अपने घर लौट चुकें है. पूरे जिले में वर्तमान में 36 संक्रमण के मामले एक्टिव हैं.

बिहार में तेजी से बढ़ रहा संक्रमण
गौरतलब है कि प्रदेश मेंकोरोना महामारी का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. मंगलवार को बिहार में कोरोना वायरस के 74 नए मामलों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा 6810 पहुंच गया है. बिहार में अब तक कोरोना संक्रमण के 1 लाख 27 हजार लोगों के कोरोना सैंपल जांच किए जा चुके हैं. इस वायरस के कहर से प्रदेशभर में 39 लोगों की मौत भी हो चुकी है.

4226 लोग स्वस्थ होकर लौटे अपने घर
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक कुल 127126 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 251 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं, इस तरह अब तक कुल 4226 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट गये हैं. कोरोना से रिकवरी रेट 45 फीसदी है.

कोरोना संक्रमितों की संख्या में वृद्धि
कोरोना संक्रमितों की संख्या में वृद्धि राज्य में प्रवासी मजदूरों की वापसी के बाद से कोरोना संक्रमितों में अचानक वृद्धि दर्ज की गई है. तीन मई के बाद 3,187 प्रवासी व्यक्तियों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसमें महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात , हरियाणा , उत्तर प्रदेश और राजस्थान से आने वाले प्रवासी श्रमिक शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details