मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिला में कोरोना का कहर जारी है. हालांकि, पिछले तीन दिनों के अपेक्षा मंगलवार को कुछ कम कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिले में मंगलवार को कोरोना के 355 नए संक्रमित मरीज मिले है. वहीं, कोविड केयर सेंटर में इलाज के क्रम में तीन मरीजों की मौत हो गई है. मंगलवार को होम आइसोलेशन में रहने वाले 178 और आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 7 संक्रमित सहित 185 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो गए है.
पूर्वी चंपारण में अप्रैल माह से अभी तक 7248 संक्रमित मरीज मिले हैं, जिसमें 3950 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो गए है. शेष बचे संक्रमितों में 328 मरीज आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं और 2682 मरीज होम आइसोलेशन में हैं, जबकि 15 मरीजों को रेफर किया गया है. जिले में फिलहाल 3025 एक्टिव केस है.
ये भी पढ़ें:5% से ज्यादा कोरोना वैक्सीन हो रहा खराब, वैक्सीन की बर्बादी के मामले में टॉप टेन में बिहार
मंगलवार को मोतिहारी में 136 संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं ट्रेन से विभिन्न स्टेशनों पर उतरे 181 यात्रियों की जांच में एक भी संक्रमित नहीं मिला है. आज नए मिले संक्रमितों में मोतिहारी में 82, शरण नर्सिंग होम में 37, ढाका में 30, डंकन रक्सौल में 20, रहमानिया और चकिया में 17-17, तुरकौलिया में 15, पीपराकोठी व मेहसी में 14-14, पताही में 13, रामगढ़वा, बंजरिया व संग्रामपुर में 10-10, केसरिया में आठ, पकड़ीदयाल व पहाड़पुर में सात-सात, सुगौली में छह, छौड़ादानों में पांच, आदापुर, तेतरिया, हरसिद्धि, कल्याणपुर व घोड़ासहन में चार-चार, फेनहारा, चिरैया, कोटवा में तीन-तीन, अरेराज में दो और मधुबन, एसआरपी में एक-एक संक्रमित शामिल हैं.