बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में 32 प्रशिक्षु PSI पर गिरी गाज, ड्यूटी में लापरवाही के कारण SP ने किया निलंबित - ETV Bharat Bihar

32 PSI Suspended In Motihari: मोतिहारी एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने अनुशासन और ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में 32 पीएसआई को निलंबित कर दिया है. छठ पूजा के दौरान इनकी ड्यूटी लगी थी, लेकिन सभी गायब थे.

मोतिहारी एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा
मोतिहारी एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 21, 2023, 10:24 AM IST

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में 32 पीएसआई निलंबित कर दिए गए हैं. मुंगेर के बाद पूर्वी चंपारण में एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने बड़ी संख्या में इन प्रशिक्षु दारोगा को निलंबित किया है. सभी 100 प्रशिक्षु दारोगा को एसपी ने लोक आस्था के महापर्व छठमें ड्यूटी के लिए विभिन्न थाना में योगदान करने का निर्देश दिया था लेकिन इनमें से 32 प्रशिक्षु दारोगा ड्यूटी से गायब मिले. सभी प्रशिक्षु दारोगा को राजगीर प्रशिक्षण केंद्र से छठ ड्यूटी के लिए बुलाया गया था.

लापरवाही बरतने के आरोप में 32 पीएसआई निलंबित:मोतिहारी एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने बताया कि जिले में कुल 100 पीएसआई ने योगदान किया था, जिन्हें बिहार पुलिस अकादमी राजगीर में प्रशिक्षण के लिए भेजा गया था. छठ पर्व को लेकर प्रशिक्षण केंद्र से सभी पीएसआई को छठ ड्यूटी के लिए बुलाया गया था और उन्हें विभिन्न थानों में योगदान करने का निर्देश दिया गया था, जिसमें से 32 पीएसआई ने व्यवहारिक प्रशिक्षण के लिए योगदान नहीं दिया.

"महापर्व छठ को लेकर प्रशिक्षण केंद्र से बुलाकर इनको ड्यूटी पर भेजा गया था. 100 पीएसआई में से 32 ने योगदान नहीं दिया. ये लोग ड्यूटी से गायब थे. ऐसे में इन पीएसआई को लापरवाही और अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित किया गया है"- कान्तेश कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक, मोतिहारी

इन 32 प्रशिक्षु दारोगा पर गिरी गाज:एसपी द्वारा निलंबित किए गए प्रशिक्षु दारोगा में चंदन कुमार, ज्योति कुमारी, सुजाता कुमारी, श्वेतांग रंजन, रंजू कुमारी, कुमारी ज्योति, अभिषेक कुमार उपाध्याय, कन्हैया कुमार,दीपक कुमार, मुन्नी कुमारी, मोहम्मद आरिफ हुसैन, गौतम कुमार,अक्षय कुमार, प्रिया कुमारी प्रथम, नीतीश कुमार, नाजिश आरा, पूजा कुमारी, अंकित कुमार, पूजा कुमारी, नीतू कुमारी, अजीत कुमार, सोनेलाल कुमार, प्रीति कुमारी, अनुराग राज, भीम सिंह, अमित कुमार, अंकुल कुमार, शिखा कुमारी, चंद्र प्रताप, सौरभ कुमार, प्रतिभा रानी पांडेय और खुशबू कुमारी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: मोतिहारी में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का अपराधी गया जेल, पूछताछ के लिए पुलिस ने लिया था रिमांड पर

ABOUT THE AUTHOR

...view details