मोतिहारी:बिहार में शराबबंदी(Liquor Ban In Bihar) के बावजूद शराब की तस्करी (Liquor Smuggling In Motihari) धड़ल्ले से हो रही है. पुलिस लगातार तस्करों पर नकेल कसने की कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में मोतिहारी में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 21 शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया है. सैकड़ों लीटर अर्द्धनिर्मित शराब और कई शराब के भट्ठी को ध्वस्त कर अंग्रेजी शराब को जब्त किया है.
ये भी पढ़ें : मोतिहारी में शराब की बड़ी खेप बरामद, स्कॉर्पियो और बोलेरो जब्त
पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है:पूर्वी चंपारण जिला में शराब बंदी कानून को सफल बनाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने शराब बनाने के उपकरण, मोटर साइकिल और साइकिल को जब्त किया है. मुख्यालय डीएसपी सतीश सुमन ने बताया कि जिला के छह थाना क्षेत्रों में शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की गई है. जिस क्रम में एक शराब भट्ठी ध्वस्त किया गया है. विभिन्न जगहों पर 547 लीटर अर्द्धनिर्मित शराब नष्ट किया.
6 मोटरसाइकिल जब्त:पुलिस लगातार तस्करों पर नकेल कसने की कोशिश कर रही है. इसी दौरान पुलिस ने 24 लीटर विदेशी शराब के साथ 6 मोटरसाइकिल, 2 गैस सिलेंडर, दो साइकिल और शराब बनाने के उपकरण जब्त किए गए हैं. पचलिस ने जिला के हरसिद्धि, महुआवा, कल्याणपुर, तुरकौलिया, केसरिया और पहाड़पुर थाना क्षेत्रों में कुल 21 शराब कारोबारियों की गिरफ्तारी की है.
पुलिस को मिली था कामयाबी :बता दें कि पूर्वी चंपारण जिले के मधुबन थाना क्षेत्र में पुलिस ने विदेशी शराब की एक बड़ी खेप पकड़ी थी. पकड़ीदयाल डीएसपी सुनील कुमार के नेतृत्व में पुलिस को कामयाबी मिली थी. पुलिस ने एक महिला समेत चार तस्करों को भी गिरफ्तार किया था. जब्त शराब लगभग 15 लाख की बताई गई थी. तस्कर जैविक खाद की आड़ में एक ट्रक से विदेशी शराब लायी जा रही थी.