बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: सरपंच पति हत्याकांड का खुलासा, तीन शूटर गिरफ्तार - 3 shooters arrested in motihari

हरदिया पंचायत के सरपंच पति हत्याकांड केस में मोतिहारी पुलिस ने वारदात में शामिल तीन शूटरों को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों को अलग- अलग इलाके से गिरफ्तार किया गया है.

मोतिहारी में तीन शूटर गिरफ्तार
मोतिहारी में तीन शूटर गिरफ्तार

By

Published : Apr 24, 2021, 10:40 PM IST

पश्चिम चंपारण: हरदिया पंचायत के सरपंच पति चंद्रप्रकाश पटेल हत्याकांड केस का मोतिहारी पुलिस ने खुलासा कर दिया है. हत्या करने वाले तीन सुपारी किलर को जिला पुलिसने गिरफ्तार किया है. अवैध संबंध और पैसे के विवाद में सरपंच पति की हत्या की बात सामने आ रही है. गिरफ्तार तीनों शूटर दहशत नाम से गैंग चलाते थे. गिरफ्तार अपराधियों ने हत्या के कारणों का खुलासा करते हुए बताया कि उन्हें तत्काल 1 लाख 12 हजार रुपया मिले थे. तीनों अपराधियों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया गया है .

ये भी पढ़ें:मोतिहारी: DM के आदेश पर बना नियंत्रण कक्ष, सहायता के लिए इस नंबर 1800 3456 624 पर करें कॉल

दहशत नाम का व्हाट्सएप ग्रुप चलाते थे शूटर
एसपी नवीन चंद्र झा ने कहा कि सरपंच पति की हत्या करने वाले तीन शूटर गिरफ्तार किये गये हैं. तीनों बदमाश दहशत नाम का व्हाट्सएप ग्रुप चलाते थे. दहशत ग्रुप को मंजुराहा के संवेदक राकेश सिंह का बेटा मोनू सिंह संचालित करता था. एसपी के अनुसार चंद्रप्रकाश पटेल की हत्या प्रयुक्त पिस्टल, एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और दो बाइक बरामद की गई है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार तीनों अपराधी मंजूराहा के रहनेवाले पृथ्वी राज,डब्लू खान और मोनू सिंह है. तीनों का पूर्व में आपराधिक इतिहास रहा है.

ये भी पढ़ें:मोतिहारी: जिले में पांच दिन हीं खुली रहेंगी दुकानें, डीएम ने जारी किया आदेश

एसआईटी ने की कार्रवाई
बता दें कि 18 अप्रैल को सरपंच पति की हत्या की गई थी. 18 मार्च के देर शाम हरदिया पंचायत की सरपंच संजू देवी के पति चंद्र प्रकाश पटेल अपनी बेटी की शादी का कार्ड बांटकर घर लौट घर रहे थे. उसी दौरान जिला के सबसे सुरक्षित जोन केंद्रीय कारा से मजुराहां जानेवाली सड़क के बीच चंद्र प्रकाश पटेल की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. चंद्र प्रकाश पटेल की हत्या के बाद एसपी ने एसआईटी का गठन किया था. एसपी द्वारा गठित एसआईटी ने चंद्र प्रकाश पटेल की हत्या में शामिल तीन शूटर को गिरफ्तार कर सरपंच पति हत्या कांड का खुलासा किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details