मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिला में रविवार को 3 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसमें एक महिला भी है. स्वास्थ्य विभाग की टीम और पुलिस कोरोना संक्रमित मरीजों के ट्रैवेल हिस्ट्री पता करने में जुटी है. सिविल सर्जन डॉ. रिजवान अहमद ने तीनों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने की पुष्टी की है.
बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमित मरीजों में एक मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गोढ़वा का रहने वाला है. वहीं, दूसरा मरीज पहाड़पुर का रहने वाला है. जबकि कोरोना संक्रमित महिला मरीज तुरकौलिया थाना क्षेत्र के चरगाहां की रहने वाली है.
मोतिहारी में मिलाे तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज तीनों कोरोना पॉजिटिव मरीज क्वॉरेटाईन सेंटर में भर्ती
सिविल सर्जन डॉ. रिजवान अहमद ने बताया कि गोढ़वा और तुरकौलिया के कोरोना पॉजिटिव मरीज छतौनी के डायट भवन में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में पहले से भर्ती हैं. जबकि पहाड़पुर का कोरोना संक्रमित मरीज पहाड़पुर में स्वास्थ्य विभाग के बने क्वॉरेंटाईन सेंटर में है. उन्होंने बताया कि छतौनी डायट भवन में भर्ती मरीजों को आईसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. वहीं, पहाड़पुर के संक्रमित मरीज को एम्बूलेंस से आईसोलेशन सेंटर पर लाया जा रहा है.
मोतिहारी में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज की पहचान कोरोना मरीज के संपर्क में आए लोगों की हो रही है पहचान
इसके अलावे सिविल सर्जन ने बताया कि इन सभी मरीज की ट्रेवल हिस्ट्री पता की जा रही है. एक गोढ़वा का संक्रमित मरीज गुरुग्राम से 12 मई को आया था. वो कोरोना पॉजिटिव मरीज के साथ मोतिहारी आया था. जिसका सैंपल लेकर छतौनी में क्वॉरेंटाईन किया गया था. वहीं, तुरकौलिया की संक्रमित महिला मरीज राजस्थान से मोतिहारी आई थी. वह आठ दिन घर पर रहने के बाद क्वॉरेंटाईन सेंटर में भर्ती हुई थी. कोरोना संक्रमित महिला का ट्रैवेल डिटेल्स निकालने के अलावा उसके संपर्क में आए लोगों की सैंपल लेने की तैयारी की जा रही है. साथ ही पहाड़पुर के युवक की ट्रैवेल हिस्ट्री पता की जा रही है.