बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: वारदात की योजना बना रहे 3 अपराधी गिरफ्तार, हथियार भी बरामद - मोतिहारी में हथियार बरामद

पिपरा थाने की पुलिस ने हथियार और कारतूस के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. सभी किसी वारदात को अंजाम देने वाले थे.

मोतिहारी
मोतिहारी

By

Published : Apr 22, 2021, 8:46 PM IST

मोतिहारी:जिले की पिपरा पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तारकिया है. अपराधियों के पास से पुलिस ने दो देसी कट्टा, छह जिंदा कारतूस और चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद की है. गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक इतिहास रहा है और पूर्व में कई बार जेल जा चुके हैं.

ये भी पढ़ेंः भागलपुर: बैंककर्मी से लूट के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई
एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया ‘अपराधी किसी घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए थे. जिसकी सूचना पुलिस को मिल गई थी. सूचना के आधार पर पुलिस ने छापामारी कर तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से हथियार और कारतूस बरामद हुए हैं.’

पिपरा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं सभी अपराधी
गिरफ्तार अपराधियों में कुलभूषण पांडे उर्फ करण पांडे, अंकित बैठा और प्रिंस कुमार सिंह उर्फ चेतन कुमार शामिल हैं. सभी पर जिले के विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज है. सभी पिपरा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details