बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में फटा कोरोना बम, एक साथ मिला 27 कोरोना मरीज - प्रवासी मजदूर

पूर्वी चंपारण जिले में एक साथ 27 कोरोना मरीज मिलने से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है. सभी मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा.

Motihari
Motihari

By

Published : May 20, 2020, 11:24 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले में एक साथ 27 कोरोना मरीज मिलने के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है. सभी कोरोना संक्रमित प्रवासी मजदूर हैं. इनमें 26 नए मरीज हैं. इसके साथ ही जिले में अब कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की 45 हो गई.

सभी मरीजों को किया जाएगा आइसोलेट
सिविल सर्जन डॉ. रिजवान अहमद ने बताया कि जिले में नए कोरोना मरीजों की ट्रैवेल हिस्ट्री का जायजा लिया जा रहा है. साथ ही कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए लोगों की पहचान भी की जा रही है. उन्होंने बताया कि सभी मरीज पहले से क्वॉरेंटाइन हैं. जिन्हें आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा.

इन इलाकों से मिले मरीज:

ढ़ाका प्रखंड- 8

बनकटवा- 7

हरसिद्धि - 4

सुगौली- 3

पहाड़पुर- 2

चिरैया- 1

रामगढ़वा- 1

जिले में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 45
बता दें कि इससे पहले जिले में 19 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसमें से एक कैंसर पीड़ित कोरोना मरीज की मौत हो गई है. जबकि 9 लोग स्वस्थ्य होकर अपने घर लौट चुके हैं. अब एक साथ 26 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से जिला प्रशासन में सतर्क हो गया है. इसके साथ ही जिले में अब कुल 45 कोरोना पॉजिटिव मरीज हो गए हैं.

खंगाली जा रहा ट्रैवेल हिस्ट्री
फिलहाल, नए कोरोना मरीजों की जो ट्रैवेल हिस्ट्री मिली है, उसके अनुसार हरसिद्धि के दो मरीज गुजरात और दो राजस्थान से मोतिहारी आए थे. बनकटवा के दो मरीज महाराष्ट्र, दो दिल्ली और दो हरियाणा से आए थे. जबकि बनकटवा के एक मरीज की ट्रैवेल हिस्ट्री का पता लगाया जा रहा है. रामगढ़वा का एक मरीज मुंबई से और चिरैया का एक मरीज महाराष्ट्र से आया था. सुगौली का दो मरीज मुंबई से और एक मरीज गुजरात से आया है. पहाड़पुर का एक कोरोना पॉजिटिव मरीज गुजरात से और एक मरीज महाराष्ट्र से आया है. ढ़ाका के आठ कोरोना पॉजिटिव मरीज मुंबई से एक बस से 15 मई की रात में आए थे. बस से उतरने के बाद सभी बिना जांच कराए अपने घर चले गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details