बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पिता का अंतिम संस्कार कर लौटे व्यवसायी को आया फोन, '25 लाख पहुंचा दो, वरना तुम्हारी भी चिता जल जाएगी' - Motihari Crime News

मोतिहारी जेल से जिला में आपराधिक गतिविधियों का संचालन हो रहा है. अपराधी जेल से व्यवसायियों को फोन करके रंगदारी की भी मांग कर (Extortion Demand From Businessman In Motihari) रहे हैं. आदापुर के रहने वाले कपड़ा व्यवसायी टुन्नू प्रसाद के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Extortion Demand From Businessman
Extortion Demand From Businessman

By

Published : May 18, 2022, 5:48 PM IST

मोतिहारी : बिहार के जेल से क्राइम का संचालन जैसे आम बात है. एक बार फिर से कुछ ऐसा ही मामला पूर्वी चंपारण से सामने आया है. सेंट्रल जेल मोतिहारी से जिला में आपराधिक गतिविधियों का संचालन हो रहा है. जेल में बंद अपराधियों के इशारे पर उनके गुर्गे जिला में हत्या, रंगदारी और लूट समेत कई आपराधिक कांडों को अंजाम दे रहे है. अपराधी जेल से व्यवसायियों को फोन करके रंगदारी की भी मांग कर रहे हैं. जिससे जिले के व्यवसायियों में दहशत का माहौल है.

ये भी पढ़ें - मोतिहारी में ईंट से कूचकर अधेड़ की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

जेल से फोन कर मांगी रंगदारी :जिला के आदापुर के रहने वाले एक कपड़ा व्यवसायी टुन्नू प्रसाद से जेल में बंद बदमाश कृष्णा कुमार ने 25 लाख रुपया की रंगदारी मांगी (25 Lakh Extortion Demand From Businessman) है. बदमाश ने रंगदारी नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी है. जिसे लेकर व्यवसायी टुन्नू प्रसाद ने थाना में आवेदन दिया है. व्यवसायी टुन्नू प्रसाद का रक्सौल में कपड़ा का दुकान है. टुन्नू प्रसाद अपने पिता की मौत के बाद अंतिम संस्कार करके घर लौटे थे. उसी समय जेल में बंद बदमाशों ने दो बार कॉल करके रंगदारी मांगी. पहली बार फोन करने वाले बदमाश ने अपना नाम कृष्णा कुमार और दूसरी बार फोन करने वाले बदमाश ने अपना नाम मुकेश कुमार बताया. बदमाशों का फोन आने के बाद से व्यवसायी का परिवार दहशत में है.

''पिता का अंतिम संस्कार करके घर पहुंचे थे. उसी समय 9953640549 नंबर से एक फोन आया और उसने अपना नाम कृष्णा कुमार बताते हुए जेल से फोन करने की बात कही. जेल से फोन करने वाले बदमाश ने कहा कि 25 लाख रुपया लेकर कोर्ट में आ जाना और पुलिस को कुछ मत बताना. नहीं तो तुम्हारे पिता का चिता अभी ठंडा नहीं हुआ है और तुम्हारा चिता जल जाएगा. उसके कुछ देर बाद एक दूसरा फोन उसी नंबर से आया और उसने अपना नाम मुकेश कुमार बताया. मुकेश ने भी रंगदारी में 25 लाख का रंगदारी मांगते हुए वही बात दोहरायी, जो कृष्णा ने कही थी.''- टुन्नू प्रसाद, पीड़ित व्यवसायी

ये भी पढ़ें - मोतिहारी में अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारी, लूटा आभूषण

जांच में जुटी पुलिस :व्यवसायी ने कहा कि उसे पुलिस पर भरोसा है और पुलिस ने उसे आश्वस्त भी किया है. बता दें कि आदापुर थाना क्षेत्र के भेड़िआही के रहने वाले टुन्नू प्रसाद का रक्सौल में कपड़ा का दुकान है. टुन्नू अपने वृद्ध पिता पारसनाथ प्रसाद की स्वभाविक मौत के बाद उनका दाह संस्कार करने गांव गए थे. दाह संस्कार के बाद अपने घर लौटे हीं थे. उसी दौरान बदमाशों ने फोन करके रंगदारी की मांग की थी. पुलिस ने इस मामले में आवेदन मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है. जिस नंबर से फोन करके रंगदारी मांगी गई थी. उस नंबर का कॉल डिटेल्स निकाल कर पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details