बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: जिला में शनिवार को मिले 242 नए संक्रमित मरीज - मोतिहारी की खबर

जिला में कोरोना का कहर जारी है. शनिवार को 242 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. मोतिहारी लगातार कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है.

मोतिहारी
जिला में शनिवार को मिले 242 नए संक्रमित मरीज

By

Published : May 1, 2021, 10:40 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला में कोरोना का कहर जारी है. शनिवार को 242 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. जबकि होम आइसोलेशन में रह रहे 267 और आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 9 संक्रमित सहित 276 मरीज पूरी तरह से ठीक हो गए हैं. अप्रैल माह में अभी तक 4178 संक्रमित मिले हैं. जिसमें 1577 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो गए हैं.

ये भी पढ़ें...मोतिहारी: कड़ी सुरक्षा के साथ रिफिलिंग प्लांट तक पहुंचाया जाएगा लिक्विड ऑक्सीजन टैंकर

हॉटस्पॉट बना हुआ है मोतिहारी
शनिवार को जिला के मोतिहारी में 74, शरण नर्सिंग होम मोतिहारी में 60, डंकन हॉस्पीटल रक्सौल में 11, एसआरपी हॉस्पीटल रक्सौल में 10, ढ़ाका में 7, पिपराकोठी, चकिया और बनकटवा में 6-6, चिरैया, बंजरिया,हरसिद्धि और तुरकौलिया में 5-5, संग्रामपुर,कल्याणपुर,अरेराज व कोटवा में 4-4, सुगौली, पताही, घोड़ासहन और पहाड़पुर में 3-3, तेतरिया,छौड़ादानो और केसरिया में 2-2 और फेनहारा, रामगढ़वा,पकड़ीदयाल,अदापुर,रक्सौल,मेहसी और मधुबन में 1-1 मरीज मिले हैं.

ये भी पढ़ें...श्मशान में लाश गिनने के बाद बोले पप्पू यादव-'नेताओं को यहीं जला देना चाहिए'

जिला में एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 2508
जिला में शनिवार को कोरोना के 242 नए मरीजों के मिलने के साथ हीं एक्टिव मरीजों की संख्या 2508 हो गई है. जिसमें 162 मरीज आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं और 2329 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. जबकि 17 मरीजों को हायर सेंटर रेफर किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details