बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: कोरोना संक्रमित 24 नए मरीज मिले, संख्या पहुंची 618 - corona patients in Motihari

सिविल सर्जन डॉ. रिजवान अहमद ने बताया कि शनिवार को आई जांच रिपोर्ट में 24 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिनमें से बिना लक्षण वाले मरीजों को होम आईसोलेट किया गया है.

मोतिहारी
मोतिहारी

By

Published : Jul 19, 2020, 7:45 AM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले में कोरोना का कहर जारी है. जिले में शनिवार को 24 नए कोरोना मरीज मिले हैं. ट्रू नेट से एक और रैपिड एंटिजन कीट से 23 संदिग्ध मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. नए मरीजों में मोतिहारी के 11, रक्सौल के 3, सुगौली,रामगढ़वा और संग्रामपुर के दो-दो संदिग्ध मरीजों का रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि ढाका, तुरकौलिया, हरसिद्धि और चकिया के एक-एक मरीज हैं.

सिविल सर्जन डॉ. रिजवान अहमद ने बताया कि शनिवार को आई जांच रिपोर्ट में 24 लोगों की रिपोर्ट पोजिटिव आई है. लक्षण वाले मरीजों को आईसोलेशन सेंटर में आईसोलेट किया जा रहा है, जबकि बिना लक्षण वाले मरीजों को होम आईसोलेट किया जा रहा है.

संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 618

बता दें कि शनिवार को 24 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिले में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 618 हो गई है, जबकि 476 मरीज स्वस्थ हुए हैं. छह कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हुई है. जिले में कुल 137 एक्टिव मरीजों की संख्या है, जिसमें से 27 मरीजों को छतौनी स्थित डायट भवन के आईसोलेशन सेंटर पर आईसोलेट किया गया है. 110 मरीजों को होम आईसोलेट किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details