बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्वी चम्पारण: जिले में सोमवार को मिले 216 नए कोरोना के मरीज, दो संक्रमितों की हुई मौत

पूर्वी चम्पारण जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है. सोमवार को जिले में 2380 लोगों की जांच की गई. जिसमें 216 नए संक्रमित मिले.

By

Published : May 4, 2021, 3:00 AM IST

सदर अस्पताल
सदर अस्पताल

पूर्वी चम्पारण (मोतिहारी): जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज है. सोमवार को जिले में 2380 संदिग्ध मरीजों के जांच में 216 नए संक्रमित मिले हैं. जबकि इलाज के क्रम में दो मरीजों की मौत हो गई है. सोमवार को होम आइसोलेशन में रहने वाले 198 मरीज और आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 10 संक्रमित सहित 208 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं. जिले में अप्रैल माह से अभी तक 4531 संक्रमित मरीज मिले हैं. जिसमें 2038 मरीज पूरी तरह ठीक हो गए है.

इसे भी पढ़े:मुजफ्फरपुर में शाम 6 बजे तक खुली थी सब्जी मंडी, पुलिस बंद कराने पहुंची तो व्यापारियों से हुई झड़प

मोतिहारी शहर बना हुआ है हॉट स्पॉट
मोतिहारी शहर लगातार कोरोना का हॉट स्पॉट बना हुआ है. सोमवार को मोतिहारी में 110 संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं ट्रेन से विभिन्न स्टेशनों पर उतरे 153 यात्रियों की जांच में सात संक्रमित मिले हैं. जिले में कुछ दिनों से जांच में कमी देखी जा रही थी. लेकिन सोमवार को इसमें इजाफा करते हुए 2380 संदिग्धों की जांच की गई है.

सबसे अधिक मोतिहारी में मिले मरीज
सोमवार को नए मिले संक्रमितों में मोतिहारी में 42, शरण नर्सिंग में 54, रहमानिया व पीपराकोठी में 14-14, सुगौली व केसरिया में नौ-नौ, पताही, तुरकौलिया व कोटवा में आठ-आठ, अरेराज में सात, पकड़ीदयाल व बंजरिया में पांच-पांच, एसआरपी रक्सौल, हरसिद्धि, ढाका व चिरैया में चार-चार, पहाड़पुर, चकिया व संग्रामपुर में तीन-तीन, मेहसी में दो तथा रामगढ़वा, घोड़ासहन, छौड़ादानों, तेतरिया, रक्सौल व डंकन के एक-एक मरीज शामिल है.

इसे भी पढ़े: पटना की 105 वर्षीय बुजुर्ग ने जीत ली कोरोना से जंग

एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 2395
जिले में सोमवार को 216 नए कोरोना मरीजों के मिलने के बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 2395 हो गई हैं जिसमें 205 मरीजों को आइसोलेशन वार्ड वार्ड में भर्ती हैं और 2173 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. जबकि 17 मरीजों को हायर सेंटर रेफर किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details