मोतिहारी :बिहार के मोतिहारीमें अगलगी की घटना हुई है. घटना घोड़ासहन प्रखंड स्थित कसबा लौखान गांव की है. ट्रांसफरमर के चिंगारी से धान का 200 बोझा (200 bags of paddy burnt in Motihari) जलकर राख हो गया. बोझा को थ्रेसिंग के लिए रखा गया था. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने स्थानीय ग्रामीणों के मदद से आग पर काबू पाया गया. अगलगी की घटना की जानकारी अनुमंडल पदाधिकारी और अंचलाधिकारी को दे दी गई है.
ये भी पढ़ें :बेतिया में आधी रात लगी भीषण आग, मवेशी सहित अन्य सामान जलकर राख, देखें VIDEO
थ्रेसिंग के लिए खलिहान में रखा था बोझ :घटना के संबंध में बताया जाता है कि ग्रामीण विश्वनाथ प्रसाद का धान का 150 बोझा और यादोलाल राय का 50 धान का बोझा थ्रेसिंग के लिए खलिहान में रखा हुआ था. जहां एक ट्रांसफरमर भी है.गुरुवार को दोपहर के बाद अचानक ट्रांसफरमर से चिंगारी निकला और धान के बोझ पर गिरा. धीरे-धीरे आग सुलगने लगी. जब तक लोगों की नजर उस ओर जाती तब तक कई बोझ आग में जलकर राख हो गया.