बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: सेंट्रल जेल के 2 कैदियों की इलाज के दौरान मौत, परिजनों को सौंपा शव - Jail Superintendent Vidu Kumar

केंद्रीय कारा में सजा काट रहे दो कैदियों की इलाज के दौरान मौत हो गई. सदर अस्पताल में दोनों का इलाज चल रहा था. दोनों को 15 दिन पहले ही बेतिया मंडल कारा से यहां लाया गया था.

मोतिहारी
मोतिहारी

By

Published : Jun 7, 2020, 3:09 PM IST

मोतिहारी: जिले के केंद्रीय कारागार में बंद दो कैदियों की मौत हो गई. दोनों की मौत सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हुई. दोनों पश्चिम चंपारण जिला के रहने वाले थे और 15 दिन पहले ही बेतिया मंडल कारा से स्थानांतरित होकर यहां आए थे.

सदर अस्पताल में चल रहा था इलाज
मृत कैदियों में एक सुखल अंसारी पश्चिम चंपारण जिला के योगापट्टी थाना क्षेत्र स्थित सेमरा भवानीपुर का रहने वाला था. वहीं, दूसरा मुन्ना महतो पश्चिमी चंपारण जिला के बलथर थाना क्षेत्र स्थित बलथर गांव का रहने वाला था. जेल प्रशासन के अनुसार हत्या के एक मामले में सजा भुगत रहे सुखल अंसारी के बीमार होने पर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जबकि मुन्ना महतो सामुहिक बालात्कार के मामले में पॉक्सो एक्ट के तहत सजा काट रहा था. जो जेल के अंदर अचानक बेहोश हो जाया करता था.

सेंट्रल जेल मोतिहारी (फाइल फोटो)

परिजनों को सौंपा शव
जेल अधीक्षक विदु कुमार ने बताया कि प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी की देखरेख में शवों का पोस्टमॉर्टम कराया गया. उसके बाद उनके परिजनों को शव सौंप दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details