बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में 3 Kg चरस के साथ एक महिला समेत 2 गिरफ्तार - मोतिहारी की खबर

रक्सौल थाना क्षेत्र में 3 किलोग्राम चरस के साथ एक महिला समेत दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है. SSB और रक्सौल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर संयुक्त रूप से कार्रवाई की.

तस्कर गिरफ्तार
तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Jun 1, 2021, 10:40 AM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले के सीमाई शहर रक्सौल में SSB और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 3 किलोग्राम चरस के साथ एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

रक्सौल पुलिस और एसएसबी ने थाना क्षेत्र के सिसवा रेलवे ढाला के समीप एक मोटरसाइकिल को रोका. इस पर एक महिला और एक युवक सवार थे. तलाशी लेने पर उनके पास से चरस बरामद हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लाखों रुपये है.

यह भी पढ़ें- मधुबनी: नेपाल से लाया जा रहा 40 किलो गांजा बरामद

गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई हुई है. सूचना मिली थी कि नेपाल से मादक पदार्थ की एक खेप आने वाली है. इस सूचना के बाद सीमाई क्षेत्र में सघन गश्ती और वाहनों जांच शुरू की गयी. इसी दौरान एक बाइक पर सवार एक महिला और पुरुष पहुंचे. दोनों की तलाशी लेने पर उनके पास से 3 किलोग्राम चरस बरामद हुआ.

चरस बरामद

छह पॉकेटों में रखा था चरस
बरामद चरस आधा-आधा किलोग्राम के छह पॉकेटों में था. साथ ही तीन मोबाइल और भारतीय मुद्रा की भी जब्ती हुई है. गिरफ्तार युवक रक्सौल के कोईरिया टोला का रहने वाला विजय पांडेय है. महिला का नाम सुगंती देवी है. वह हरसिद्धि थाना क्षेत्र की रहने वाली है. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details