मोतिहारीः कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान के दौरान मंगलवार को जिले में दो लोगों की मौत हो गई. दोनों ही घटनाएं अलग-अलग थाना क्षेत्र की है. पहली घटना डुमरियाघाट थाना क्षेत्र की है. वहीं दूसरी घटना चकिया थाना क्षेत्र के बाराघाट की है.
मोतिहारीः अलग-अलग इलाकों में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के दौरान 2 युवकों की डूबने से मौत
पहली घटना डुमरियाघाट थाना क्षेत्र की है. जहां संग्रामपुर के भवानीपुर गांव का कुंदन कुमार गंडक नदी में स्नान करने गया और नदी में डूब गया. घटना के बाद ग्रामीणों ने बहुत प्रयास करने के बाद शव को बाहर निकाला.
डूबने से 2 लोगों की मौत
पहली घटना डुमरियाघाट थाना क्षेत्र की है. जहां संग्रामपुर के भवानीपुर गांव का कुंदन कुमार गंडक नदी में स्नान करने गया और नदी में डूब गया. घटना के बाद ग्रामीणों ने बहुत प्रयास करने के बाद शव को बाहर निकाला.
ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
वहीं दूसरी घटना जिले के चकिया थाना क्षेत्र के बाराघाट की है. जहां मधुबन थाना क्षेत्र के सवंगिया गांव का रहने वाला सोनू कुमार नदी में स्नान करने गया और डूब गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. लेकिन प्रशासन के तरफ से घंटो बचाव दल नहीं बुलाए जाने के कारण लोग हंगामा करने लगे. वहीं लोगों ने आगजनी कर सड़क जाम कर दिया. वहीं बाद में पहुंची प्रशासनिक टीम ने गोताखोर की व्यवस्था की. लेकिन सोनू का शव बरामद नहीं हो सका.