बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: उच्चकों ने सीएसपी संचालक के बाइक की डिक्की से उड़ाये दो लाख रुपये

मोतिहारी में सीएसपी संचालक से लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है. तुरकौलिया थाना क्षेत्र में उचक्कों ने ऐसा किया. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

loot from CSP operator in motihari
loot from CSP operator in motihari

By

Published : Sep 21, 2022, 9:46 PM IST

मोतिहारी :पूर्वी चंपारण जिला के तुरकौलिया थाना क्षेत्र में उचक्कों ने सीएसपी संचालक के डिक्की से दो लाख रुपया उड़ा (loot from CSP operator in motihari) लिया. सीएसपी संचालक ने तुरकौलिया स्टेट बैंक से रुपया निकालकर डिक्की में रख लिया था और मोतिहारी के लिए निकला. लेकिन बाइक पंक्चर होने के कारण वह मिस्त्री के पास गया. जहां आए उचक्कों ने उसके बाइक की डिक्की तोड़कर दो लाख रुपया निकाल लिया और फरार हो गए.

ये भी पढ़ें - अररिया में CSP संचालक से 2 लाख की लूट, फायरिंग कर फरार हुए अपराधी

पूरी घटना कुछ इस तरह हुई : घटना को लेकर सीएसपी संचालक तरुण कुमार ने स्थानीय थाना में आवेदन दिया है. जिला के पिपराकोठी थाना क्षेत्र (Piprakothi Police Station Motihari) स्थित बेलवतिया गांव के रहने वाले तरुण कुमार सिंह उर्फ मुकेश सिंह ने थाना में दिए आवेदन में बताया है कि ''मैंने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के तुरकौलिया शाखा से दो लाख रुपये की निकासी करके अपने बाइक की डिक्की में रख दिया. बाइक से मोतिहारी की ओर जाने लगा. तभी बाइक पंक्चर हो गया. पंक्चर बनवाने के लिए स्कूल चौक के मिस्त्री के पास गया. मिस्त्री से बात कर रहा था. उसी दौरान एक बाइक से दो उचक्के आए और डिक्की तोड़कर रुपया निकाला, फिर तेजी से मोतिहारी की तरफ फरार हो गए.

''सीएसपी संचालक ने आवेदन दिया है. घटना की जांच की जा रही है. आस-पास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. जो भी इस मामला में शामिल होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा.''- मिथलेश कुमार, थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details