मोतिहारी: जिले के छतौनी और नगर थाना क्षेत्र के दो व्यवसायियों से रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने दो देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, चोरी की एक बाइक और रंगदारी मांगने में प्रयुक्त मोबाईल बरामद किया है.
ये भी पढ़ें-बांका धर्मकांटा लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, तीन देसी कट्टा के साथ 7 अपराधी गिरफ्तार
रंगदारी मामले में 2 गिरफ्तार
एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि शहर के दो व्यवसायियों से रंगदारी मांगी गई थी. इस मामले की वैज्ञानिक तरीके से जांच के दौरान दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार दोनों अपराधी मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रुलही के रहने वाले चंदन कुमार और चंदेश कुमार है.
व्यवसायियों से मांगी गई रंगदारी
बता दें कि बीते 29 मई को नगर थाना क्षेत्र के रमना मोहल्ला के रहने वाले सोना चांदी और बर्तन व्यवसायी अनिकेत कुमार के मोबाल पर फोन करके बदमाशों ने 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी. वहीं, छतौनी थाना क्षेत्र के बरियार के रहने वाले टेंट व्यवसायी ओमप्रकाश दास से भी अपराधियों ने 5 लाख की रंगदारी मांगी थी. अपराधियों ने दोनों व्यवसायियों को रंगदारी नहीं देने पर गोली मारने की धमकी दी थी.जिस संबंध में दोनों व्यवसायियों ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसके बाद पुलिस ने छानबीन कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.