बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: पानी की तेज धारा में बहे 2 बाइक सवार, लोगों ने बचाई जान - bike Flow off in flood

एक बाइक पर सवार दो युवक लखौरा की ओर से मोतिहारी आ रहे थे. डायवर्सन पर पानी की तेज धारा में जब बाइक पहुंची तो उसी दौरान बाइक और उस पर सवार दोनों युवक का संतुलन बिगड़ गया. दोनों धारा के साथ बहने लगे. हालांकि स्थानीय लोगों ने उन्हें सुरक्षित बचा लिया.

two youths of bike riders drifted along the bike due to sharp edge in motihari
two youths of bike riders drifted along the bike due to sharp edge in motihari

By

Published : Jul 27, 2020, 7:10 AM IST

मोतिहारी:जिले में बाढ़ का पानी सड़कों पर चढ़ गया है. जिले से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग के अलावे तमाम सड़कों पर बाढ़ का पानी चढ़ा हुआ है. जिस कारण उन सड़कों पर दुर्घटनाएं हो रही है. शनिवार की शाम पानी के तेज बहाव में पलटी प्याज लदी पिकअप वैन तो निकली गई, लेकिन रविवार को उसी जगह पर फिर से एक बाइक पर सवार दो युवक बाइक के साथ पानी की तेज धारा में बहने लगे. जिसे स्थानीय लोगों ने बचाया.

तेज धार में बहते बाइक सवार युवक

बता दें कि मोतिहारी-लखौरा पथ में कुंआरी देवी चौक से वास्तु बिहार के बीच स्थित एक पुल के डायवर्सन पर पानी के तेज बहाव के कारण अक्सर यहां दुर्घटनाएं हो रही है. जिसका एक वीडियो फिर सामने आया है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक बाइक पर सवार दो युवक लखौरा की ओर से मोतिहारी आ रहे थे. डायवर्सन पर पानी की तेज धारा में जब बाइक पहुंची तो उसी दौरान मोटरसाईकिल का संतुलन बिगड़ा और दोनों युवक धारा के साथ बहने लगे. हालांकि आसपास के लोग उसे बाइक छोड़कर अपनी जान बचाने को कह रहे थे.

देखें वीडियो

एक युवक ने तैरकर बचाई अपनी जान
पानी की तेज धारा में बह रहे दोनों युवकों में से एक युवक ने तैरकर अपनी जान बचाई. जबकि दूसरे युवक को स्थानीय लोगों ने पानी से बाहर निकाला. इस दौरान पानी के बहाव के साथ बह रहे बाइक को एक घंटे तक कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के मदद से बाहर निकाला गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details